image: Haridwar Neerpal Singh Uplaksh Bravery Sapera Gang

उत्तराखंड: लुटेरों के गैंग पर भारी पड़े हिम्मती पिता-पुत्र, लोग बोले- रियल हीरो..SSP ने दिया सम्मान

जान का खतरा होने के बावजूद पिता-बेटे ने हिम्मत नहीं हारी और लूट के इरादे से घर में घुसे एक बदमाश को पकड़ लिया।
Mar 17 2023 3:38PM, Writer:कोमल नेगी

कहते हैं जिंदगी हर इंसान को हीरो बनने का एक मौका जरूर देती है।

Haridwar Neerpal Singh Uplaksh Bravery

नीरपाल सिंह और उनके बेटे उपलक्ष के जीवन में जब वो मौका आया तो इन दोनों ने अपनी जान पर खेलकर एक बदमाश को धर दबोचा। घटना हरिद्वार के लक्सर की है। जहां पिता-बेटे की जोड़ी ने बदमाशों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। ये लोग लूट के इरादे से ग्राम अलावलपुर लक्सर में रहने वाले नीरपाल सिंह के घर में दीवार फांदकर घुसे थे। बदमाशों ने परिवार को धमकाते हुए नकदी लूट ली। पिता-बेटे ने विरोध किया तो एक बदमाश ने बेटे उपलक्ष के ऊपर तमंचे से फायर झोंक दिया। जिसमें उसकी जान बाल-बाल बची। जान का खतरा होने के बावजूद पिता-बेटे ने हिम्मत नहीं हारी और एक बदमाश को पकड़ लिया। जबकि दो बदमाश मौके से भाग गए। आगे पढ़िए

मौके पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए बदमाश गगन पुत्र ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से हथियार बरामद हुए। गगन की गिरफ्तारी के बाद दो अन्य अभियुक्तों वतन व नितिन की खोजबीन शुरू हुई। ये सभी सपेरा गैंग से जुड़े हुए हैं, और अब तक कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। इस मामले में पुलिस ने गगन, नितिन, पूजा और गौरवनाथ समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर चोरी का माल बरामद किया गया है। तीन आरोपी अब भी फरार चल रहे हैं। इस तरह पिता-बेटे की हिम्मत ने न सिर्फ बदमाशों को पकड़वाया, बल्कि कई अपराधों को भी होने से पहले ही टाल दिया। एसएसपी अजय सिंह ने बहादुरी का परिचय देने वाले पिता-पुत्र को सम्मानित कर के उनका हौसला बढ़ाया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home