image: Punjabi actress Himanshi Khurana in Uttarakhand Kainchi Dham

उत्तराखंड का चमत्कारी कैंची धाम, अब इस बिग बॉस कंटेस्टेंट ने झुकाया सिर

अब नीम करौली बाबा के दर्शन करने पंजाबी एक्ट्रेस और बिग बॉस की प्रतिभागी रही हिमांशी खुराना भी पहुंची।
Mar 17 2023 4:08PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड के बाबा नीम करौली से देश-दुनिया के करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी है। Actress Himanshi Khurana in Uttarakhand Kainchi Dham बाबा के दर्शन करने के लिए हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है। बीते कुछ वक्त से नीम करौली बाबा के कैंची धाम में फिल्मी जगत, स्पोर्ट्स, बिजनेस की बड़ी हस्तियां आ रही हैं। अब नीम करौली बाबा के दर्शन करने पंजाबी एक्ट्रेस और बिग बॉस की प्रतिभागी रही हिमांशी खुराना भी पहुंची। उन्होंने बाबा के दर्शन करने के बाद फोटो साझा किए हैं। कैंची धाम को पर फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग से लेकर हॉलीवुड अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स, गूगल के सीईओ रहे स्टीव जॉब्स की गहरी आस्था रही है। आगे पढ़िए

आपको याद होगा हाल ही में विराट ने अहमदाबाद में हो रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक जड़ा है। सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ हो रही है, फैंस विराट कोहली को बधाई दे रहे हैं। वहीं विराट की इस सफलता को कुछ फैंस कैंची धाम वाले नीम करौली बाबा का आशीर्वाद बता रहे हैं। कैंची धाम आने वाले भक्त कभी निराश नहीं होते।विराट कोहली की वापसी का श्रेय अनुष्का शर्मा ने नीम करौली बाबा को दिया है। बता दें कि विराट कोहली बीते साल नवंबर में भवाली स्थित कैंची धाम में दर्शन करने के बाद इसी साल जनवरी में भी परिवार के साथ वृंदावन स्थित नीम करौली बाबा के आश्रम पहुंचे थे।



View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home