image: Tehri Garhwal Pujar village accident three friends death

गढ़वाल: लिफ्ट लेकर गाड़ी में चढ़े थे 3 दोस्त, भीषण हादसे में तीनों की हुई मौत

टिहरी: खाई में गिरा यूटिलिटी वाहन, लिफ्ट लेकर चढ़े तीन बच्चों की मौत, चालक अपनी जान बचा कर हुआ फरार
Apr 10 2023 5:03PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

टिहरी से एक बेहद दुखद सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है।

Tehri Garhwal accident three friends death

यहां क्रिकेट खेलकर लौट रहे पुजार गांव के तीन बच्चे रास्ते में लिफ्ट लेकर पिकअप वाहन में चढ़ गए थे और कुछ ही दूर जाने पर वाहन अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में तीनों बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं वाहन चालक मौके से फरार हो गया है। दरअसल उत्तराखंड में टिहरी जिले के प्रतापनगर ब्लाक के पुजार गांव मोटर मार्ग पर रविवार देर रात यूटिलिटी वाहन गहरी खाई में गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई। तीनों क्रिकेट खेलकर गांव लौट रहे थे, इसी दौरान रास्ते में यूटिलिटी वाहन पर सवार हो गए थे। वहीं, चालक वाहन के खाई में गिरने से पहले ही कूद कर भाग गया।

दुर्घटना में यूटिलिटी वाहन में सवार पुजार गांव के तीनों बच्चों गौरव (11) शंकर (10) पुत्र धर्मानंद एवं की मौत हो गई।तीनों बच्चे क्रिकेट खेलकर शाम को घर लौट रहे थे। रास्ते में रेत लेकर ल्वार्खा से पुजार गांव जा रहे यूटिलिटी से उन्होंने लिफ्ट ली थी। गांव से कुछ दूर पहले ही वाहन बेकाबू होकर हादसे का शिकार हो गया। चालक ने तो अपनी जान बचा ली मगर बच्चे कूद नहीं पाए। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुजार और ल्वार्खा गांव के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस, एसडीआरएफ और 108 एंबुलेंस की टीम भी मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद बच्चों के शवों को खाई से निकाला गया। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home