उत्तराखंड में आईपीएल आते ही शुरू हो गया सट्टा मार्केट, 3 बुकी समेत 6 लोग गिरफ्तार
देहरादून: सनराइजर हैदराबाद व पंजाब किंग्स आइपीएल मैच में सट्टा लगाते तीन मुख्य बुकी सहित छह लोग गिरफ्तार
Apr 11 2023 8:33PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
आईपीएल शुरु होते ही सट्टेबाजी भी शुरू हो गई है। देहरादून में भी सट्टेबाजी का खेल चल रहा है।
Bookie arrested in Dehradun
रायपुर थाना पुलिस ने सनराइजर हैदराबाद व पंजाब किंग्स आइपीएल मैच में सट्टा लगाते तीन मुख्य बुकी सहित छह को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार इरशाद खान, सलीम व आसिफ तीनों पार्टनर के रूप में सट्टे बुके का काम करते हैं। तीनों बुकी के ऊपर उनके बॉस भी काम करते हैं। तीनों स्टोरियों की ओर से पार्टनरशिप में गो एक्सचेंज नामक अवैध ऐप पर अपना ऑनलाइन अकाउंट खोला गया है। आरोपितों की पहचान इरशाद खान निवासी भगत सिंह कॉलोनी रायपुर, सलीम निवासी इंद्र रोड, आसिफ निवासी इन्द्र रोड डालनवाला, शोएब निवासी भगत सिंह कॉलोनी, वसीम निवासी अधोईवावाला और योगेश वर्मा निवासी चंदन नगर के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ तमाम धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।