image: Mussoorie Valley View Hotel fire

मसूरी के होटल में लगी आग, होटल में ठहरे हुए थे 18 पर्यटक..मचा हड़कंप

आग से बचाव के इंतजाम न होने से होटल में रुके लोगों के साथ अनहोनी हो सकती थी, लेकिन शुक्र है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ।
Apr 11 2023 8:46PM, Writer:कोमल नेगी

मसूरी के होटल पर्यटकों के लिए कितने असुरक्षित हैं, इसकी एक बानगी बीती रात देखने को मिली। यहां एक होटल की तीसरी मंजिल पर आग लग गई।

Mussoorie Valley View Hotel fire

होटल तक पहुंचना इतना मुश्किल था, कि फायर ब्रिगेड के कर्मचारी भी फंसकर रह गए। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि होटल में आग से सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद कहीं जाकर आग पर काबू पाया। इस मामले में अब होटल संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। आग से बचाव के इंतजाम न होने से होटल में रुके लोगों के साथ अनहोनी हो सकती थी, लेकिन शुक्र है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। मामला माल रोड के पास स्थित मसूरी वैली व्यू होटल का है। जहां होटल की तीसरी मंजिल के स्टोर में अचानक आग लग गई। इससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना पर पुलिस और फायर सर्विस मौके पर पहुंची। करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। पुलिस ने बताया कि होटल में आग से सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं थे, जिस वजह से फायर सर्विस कर्मी और पुलिस के जवानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

आग लगने से स्टोर रूम में रखे रजाई-गद्दे समेत सारा सामान जलकर राख हो गया। रास्ता संकरा होने के कारण फायर सर्विस कर्मियों को घटनास्थल तक पहुंचने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। मसूरी की माल रोड के क्षतिग्रस्त होने की वजह से भी आग बुझाने में देरी हुई। एक किलोमीटर की दूरी की जगह फायर कर्मियों को 6 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ी। अगर मसूरी रोड क्षतिग्रस्त ना होती तो शायद आग से होने वाला नुकसान कम होता। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने बताया कि होटल में जाने का रास्ता काफी संकरा था और जिस जगह आग लगी थी, वह सबसे ऊपरी मंजिल पर थी। पानी के पाइप ऊपर भेजने के लिए खिड़की के शीशे तोड़ने पड़े, तब कहीं जाकर आग बुझाई जा सकी। होटल में 20 कमरे हैं, घटना के वक्त 8 कमरों में यात्री रुके हुए थे। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न किए जाने पर होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट होना बताई जा रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home