देहरादून में ब्याज के पैसे के लिए बुजुर्ग महिला की हत्या, हत्यारे ने चाकू से काटी गर्दन
देहरादून: मंजीत कौर की हत्या पर से उठा पर्दा, पड़ोस के युवक ने कर दी थी ह्त्या, यह थी वजह
Apr 20 2023 10:53AM, Writer:कोमल नेगी
देहरादून के प्रेमनगर में वृद्धा मंजीत कौर की हत्या पर से पर्दाफाश हो गया है।
Dehradun manjeet kaur murder
हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके पड़ोसी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया किया है। बता दें कि बेहद छोटी सी बात पर पड़ोसी ने वृद्धा को मौत के घाट उतार दिया। वह पड़ोसी महिला से ब्याज पर पैसे लेने गया था। पहले महिला ने हां की, लेकिन कुछ देर बाद मना कर दिया। इस पर वह गुस्सा हो गया और सब्जी काटने वाले चाकू से महिला का गला रेत दिया। आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। दरअसल बीती 12 अप्रैल को प्रेमनगर निवासी 78 वर्षीय मंजीत कौर का शव उनके ड्राइंग रूम में मिला था। उनकी गला रेतकर हत्या की गई थी। पुलिस ने आसपास के 350 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक तो बीच पड़ोस में रहने वाले एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध लगीं।
जब पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल किया। आरोपी की पहचान पंकज शर्मा उर्फ बंटी के रूप में हुई है। बंटी ने एक महिला से कुछ पैसे उधार लिए थे। उस महिला को वृंदावन जाना था इस लिए वह पंकज पर पैसे वापस करने का दबाव बना रही थी। महिला के पैसे चुकाने के लिए वह 12 अप्रैल को सुबह साढ़े नौ बजे मंजीत कौर से पैसे ब्याज पर लेने गया था। पहले तो उन्होंने हामी भरी और कुछ देर बाद साफ मना कर दिया। इस पर वह गुस्सा हो गया। उसने किचन में पड़े चाकू से मंजीत कौर का गला रेत दिया। इसके बाद उसने वॉश बेसिन पर हाथ धोए और वहां से भाग गया। बता दें कि आरोपी ने कई लोगों से उधार लिया हुआ था। पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।