पौड़ी गढ़वाल की अंकिता फरीदाबाद से लापता, 16 अप्रैल से घर नहीं लौटी..शेयर करें
Pauri Garhwal Ankita missing from Faridabad उत्तराखंड की अंकिता 16 अप्रैल से हैं लापता, फरीदाबाद से हुई हैं गुम
Apr 30 2023 3:52PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
उत्तराखंड की अंकिता को मदद की दरकार है।
Pauri Garhwal Ankita missing from Faridabad
16 अप्रैल शाम 4 बजे से ही अंकिता पल्ला नया पुल फरीदाबाद से लापता है। अंकिता मूल रूप से पौड़ी के सतपुली की रहने वाली हैं। उन्होंने गुलाबी रंग का कुर्ता और नीले रंग की सलवार पहनी हुई है और पैरों मे हवाई चप्पल पहनी है। उनकी उम्र 24 वर्ष है। अंकिता के परिजनों द्वारा पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। उनके गुम हो जाने के बाद से ही उनका परिवार बेहद चिंतित है। ऐसे में हमारी दरख्वास्त है कि अगर किसी को भी अंकिता का पता लगता है तो 8750231541, 9540956836 पर सूचित करने की कृपया करें।