गढ़वाल में भीषण हादसा: सेना का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, 1 व्यक्ति की मौत, 1 घायल
Tehri Garhwal Army Truck Accident टिहरी गढ़वाल जिले के बेमर के पास एक आर्मी का ट्रक सड़क पर पलटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
May 22 2023 4:54PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में आए दिन हादसे होते जा रहे हैं। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर एक बड़ा हादसा हो गया।
Tehri Garhwal Army Truck Accident
टिहरी गढ़वाल जिले के बेमर के पास एक आर्मी का ट्रक सड़क पर पलटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक में दो लोग सवार थे। जिसमें से एक व्यक्ति घायल हो गया और एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि हादसे की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस और राजस्व विभाग की टीम घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई है।