देहरादून: इखलास ने मनोज बनकर युवती को प्यार में फंसाया, कई बार किया रेप..अब ब्लैकमेलिंग
हरियाणा के इखलास ने मनोज बन युवती से किया दुष्कर्म, एफबी पर दोस्ती...शादी का झांसा देकर कई बार बनाए संबंध
May 24 2023 3:28PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
देहरादून से लव जिहाद का मामला सामने आया है।
Dehradun Ikhlas Misdeed With Girl
हरियाणा के एक मुस्लिम धर्म के युवक ने देहरादून की युवती को धर्म बदल कर उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती का आरोप है कि पहले उससे दोस्ती की और शादी का झांसा दिया। कई बार वह देहरादून गया और युवती के साथ दुष्कर्म किया। वहीं आरोपी ने पढ़ाई के नाम पर युवती से रुपये भी मांगे। जब उसकी पोल पट्टी खुली तो उसने युवती पर धर्मांतरण करने का दबाव बनाया और ऐसा न करने पर उसने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। दरअसल पलवल के हथीन के एक युवक द्वारा लव जिहाद का मामला सामने आया है। युवक ने अपना धर्म छिपाकर देहरादून निवासी युवती से फेसबुक पर दोस्ती कर ली और उसके साथ में कई बार दुष्कर्म किया। आरोपी ने अश्लील वीडियो बना कर युवती को ब्लैकमेल किया और पांच लाख रुपये हड़प लिए। बीते सोमवार को आरोपी युवक को जिले के हथीन उपमंडल से उत्तराखंड की देहरादून पुलिस गिरफ्तार करके ले गई। आरोपी का नाम इखलास है, जो मूलरूप से हथीन का रहने वाला है। देहरादून में रहकर पढ़ाई कर रही एक युवती ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आगे पढ़िए
शिकायत में युवती ने बताया कि उसकी मुलाकात 2019 में फेसबुक पर युवक से हुई। उसने फेसबुक पर अपना नाम मनोज बताया। उसने बताया कि वह गुरुग्राम की जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी में पढ़ता है। उसने युवती से दोस्ती की और शादी का झांसा दिया। कई बार वह देहरादून गया और युवती के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने पढ़ाई के नाम पर युवती से रुपये मांगे। युवती ने उसे ऑनलाइन माध्यम से रुपये ट्रांसफर किए। कुछ दिन बाद आरोपी ने बताया कि उसकी तबीयत खराब है औए अच्छे डॉक्टर को दिखाने के लिए उसे रुपये की जरूरत है। युवती ने फिर उसे रुपये दिए। युवक का यह व्यवहार देखकर युवती को जब उस पर संदेह हुआ तो वह खुद उसका पता लगाने के लिए गुरुग्राम आ गई। इस दौरान युवक उसे होटल ले गया। जब होटल में उसने अपनी आईडी दिखाई तो पता चला कि युवक का नाम मनोज नहीं, बल्कि इखलास है। असलियत बाहर आने पर युवक ने युवती को जान से मारने की धमकी दी और कहा कि वह उसका धर्म परिवर्तन कराकर रहेगा। युवती ने देहरादून पहुंच कर पुलिस से शिकायत की। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।