image: Dehradun Tehri Border Saung River Video

देहरादून में उफान पर सौंग नदी, दहशत में चीफल्टी गांव के लोग..देखिए वीडियो

Dehradun Saung River Video उत्तराखंड में बरसात से लोगों का हाल बेहाल हो रखा है। यहां बीते 2 दिनों से लगातार बरसात हो रही है
Jun 1 2023 10:39AM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

देहरादून के सीमावर्ती इलाके में टॉस नदी में भारी बारिश के चलते जमकर पानी उफान में दिखाई दिया गया,

Dehradun Tehri Border Saung River Video

जिसके चलते टिहरी गढ़वाल के इलाके में चीफल्टी गाँव में नदी का कहर दिखाई दिया। ये स्थिति तब है ज़ब मानसून अभी तक आया नहीं हैं। मई महीने में ही बारिश ने जबरदस्त कहर देहरादून के सीमावर्ती इलाकों में दिखाया है। आपको बता दें पिछली मानसून में ही मालदेवता इलाके में टोस नदी ने जमकर कहर बरपाया था। तमाम रिजॉर्ट बर्बाद हो गए थे। वहीं चीफल्टी गाँव में लोगों क़ो भारी नुकसान हुआ है। गाँव में सौंग नदी का पानी आ गया हैं। आगे देखिए वीडियो

तेज बरसात के कारण नदी में उफान रखा है जिस वजह से लोग नदी के पास जाने से बच रहे हैं। कुल मिलाकर पूरे उत्तराखंड में पहाड़ों से लेकर मैदान तक बरसात का सिलसिला लगातार जारी है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक लोगों को बरसात से राहत नहीं मिलेगी। ऐसे में हमारी आप से अपील है कि अगर आप उत्तराखंड के निवासी हैं तो अपनी सेफ्टी और अपने परिवार की सेफ्टी का ख्याल रखें और अगर आप बाहर से आने वाले दिनों में उत्तराखंड जा रहे हैं तो भी आने जाने में सावधानी ज़रूर बरतें। देखिए Dehradun Saung River Video

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home