image: Dehradun girl bike stunt police action

देहरादून में बाइक पर क्रीम पौडरा के साथ स्टंट दिखा रही थी लड़की, पुलिस ने सिखाया सबक

सोडा सरोली-थानो रोड पर बाइक पर स्टंट करती लड़की का वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है।
Jun 7 2023 6:18PM, Writer:कोमल नेगी

सोशल मीडिया पर चंद लाइक्स पाने के जुनून में युवा अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालने से बाज नहीं आ रहे।

Dehradun girl bike stunt police action

पहले लड़के ही सड़कों पर बाइक से स्टंट करते देखे जाते थे, लेकिन अब लड़कियां उन्हें यहां भी टक्कर देने लगी हैं। बीते दिनों देहरादून में एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें बाइक चला रही लड़की सांग पर डांस करते और स्टंट करती दिखाई दी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और अब वाहन का चालन किया गया है। मामला देहरादून के रायपुर क्षेत्र का है। जहां सोडा सरोली-थानो रोड पर एक लड़की चलती बाइक पर डांस करती नजर आई। इस मामले में पुलिस ने चालान काटने की कार्रवाई की। साथ ही वीडियो बनाने वाले उसके भाई और लड़की को ट्रैफिक पुलिस के दफ्तर बुलाकर उनकी काउंसलिंग भी कराई गई। जिसके बाद दोनों भाई-बहन ने माफी मांगकर भविष्य में ऐसी गलती न करने की बात कही है।

बता दें कि उत्तराखंड में बाइक पर स्टंट दिखाने वाले स्टंटबाजों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। सोशल मीडिया सेल भी ऐसे मामलों पर नजर बनाए हुए है। बीते दिनों लड़की का बाइक पर स्टंट करते वीडियो वायरल हुआ था। युवती बाइक पर डांस कर रही थी, जबकि उसका भाई वीडियो बना रहा था। बाद में सोशल मीडिया सेल ने वाहन संबंधी जानकारी जुटाई और वाहन के मालिक को चालान का मैसेज भेजा। एसएमएस मिलने के बाद वाहन स्वामी मोहित कुमार निवासी बुलंदशहर और वाहन चला रही लड़की को काउंसलिंग के लिए ट्रैफिक पुलिस के दफ्तर बुलाया गया। जहां दोनों ने ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करने पर पुलिस से माफी मांगी। एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने कहा कि अपनी और दूसरों की जिंदगी जोखिम में डालने वाले स्टंटबाजों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा।

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home