उत्तरकाशी के बाद चमोली: लड़की को भगा रहे थे दूसरे समुदाय के लड़के, लोगों में आक्रोश
उत्तरकाशी के बाद चमोली जिले से बड़ी खबर सामने आई। यहां एक नाबालिग लड़की को गुलजार और असलम नाम के दो युवक भगाकर ले जा रहे थे।
Jun 7 2023 7:21PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तरकाशी के बाद चमोली जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
Police recovered missing minor girl in Chamoli
यहां कर्णप्रयाग में गुलजार और असलम नाम के दो लड़के एक नाबालिग लड़की को भगा कर ले जा रहे थे। वो तो शुक्र इस बात का है कि पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की और एक लड़की की जिंदगी बर्बाद होने से बचा ली। इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश भी है। पुलिस द्वारा सभी से शांति बरतने की अपील की गई है।
उधर उत्तरकाशी के पुरोला में दूसरे समुदाय का युवक स्थानीय नाबालिग लड़की को भगाकर ले गया। इसे लेकर पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है। लव जिहाद चलाने वालों को शहर छोड़कर जाने की धमकियां दी जा रही हैं। कई जगह पोस्टर भी चस्पा किए गए। हाल ये है कि यहां पिछले 15 दिनों से मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपनी दुकानें नहीं खोलीं। पुलिस महकमा पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है। क्षेत्र में बुधवार से एक प्लाटून पीएसी तैनात कर दी गई है, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।