देहरादून: युवती की हो चुकी थी सगाई, सोशल मीडिया के दोस्त में नोएडा में किया रेप..टूट गई शादी
युवती की पहले ही सगाई हो चुकी थी। उसने दुष्कर्म की घटना के बारे में मंगेतर को बताया तो उसने सगाई तोड़ दी।
Jun 7 2023 8:36PM, Writer:कोमल नेगी
सोशल मीडिया के दौर में लड़कियों की सुरक्षा अक्सर दांव पर लगी रहती है।
Misdeed with dehradun girl in noida
अब देहरादून में ही देख लें, यहां एक युवती ने सोशल मीडिया पर अनजान युवक से दोस्ती कर ली। एक दिन युवती उससे मिलने नोएडा पहुंची तो युवक ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ रेप किया। युवती की पहले ही सगाई हो चुकी थी। उसने इस घटना के बारे में मंगेतर को बताया तो उसने सगाई तोड़ दी। अब पीड़ित ने पुलिस के पास पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोपी युवक नोएडा में रहता है। घटना कोतवाली क्षेत्र की है। युवती का आरोप है कि नोएडा के युवक ने सोशल मीडिया पर दोस्ती करने के बाद दिल्ली बुलाकर उसके साथ रेप किया। बाद में वो ब्लैकमेल कर उसके साथ बार-बार दरिंदगी करने लगा। जबकि युवती की सगाई हो चुकी थी। आरोपी युवक से पीड़ित सोशल मीडिया के जरिए मिली थी।
दोनों के बीच दोस्ती हो गई। कुछ दिन बाद युवती की सगाई हो गई। सगाई के बाद 26 अप्रैल को युवती दिल्ली पहुंची तो युवक उसे अपने साथ नोएडा स्थित फ्लैट में ले गया। वहां उसे चाय में नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। एक दिन युवक ने उसे फिर दिल्ली बुलाया, युवती ने मना किया तो युवक बोला कि उसने रेप के बाद उसकी न्यूड फोटो ली थी। अगर वो मिलने नहीं आई तो वो न्यूड फोटोज उसके घरवालों को भेज देगा। डर की वजह से पीड़ित दिल्ली के एक होटल में उससे मिलने चली गई। इसके बाद आरोपी उसे बार-बार ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। पीड़ित ने ये सभी बातें अपने मंगेतर को बताई तो उसने रिश्ता तोड़ लिया। अब पीड़ित ने पुलिस से मदद मांगी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।