उत्तराखंड: छुट्टी पर घर आया था सेना का जवान, अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
खटीमा में अवकाश पर घर आए 25 वर्षीय जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जम्मू में था तैनात
Jun 15 2023 3:32PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
उत्तराखंड के खटीमा से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां पर छुट्टी पर घर आए फौजी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। सैनिक 2 दिन पहले ही छुट्टियों पर घर आया था।
Army jawan Charu in Khatima
एक रात वह खाना खाकर सोया और फिर सुबह उसकी मृत्यु हो गई। जवान की मौत से स्वजनों में कोहराम मच गया। मृतक जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में तैनात था। वह 45 दिनों के अवकाश पर घर आया हुआ था। दरअसल चारू बेटा पहाड़ी कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय मोहन सिंह गुरंग वर्ष 2018 में गोरखा राइफल में भर्ती हुआ था। वर्तमान में वह 1/9 यूनिट जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में तैनात था। दो दिन पूर्व 45 दिनों के अवकाश पर घर आया हुआ था। मंगलवार की शाम को मोहन खाना खाकर सो गया। बुधवार की सुबह जब वह नहीं उठा। तो स्वजन उसके कमरे में पहुंचे। आनन-फानन में उसे जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है अभी तक जवान के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो पाएगी। हादसे के बाद से जवान के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।