image: Illicit liquor worth Rs 6 lakh seized on Kedarnath route

शर्मनाक! केदारनाथ मार्ग पर जमकर हो रही है दारू की सप्लाई, 6 लाख रुपये की शराब जब्त

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ में दो नेपाली युवक कर रहे थे शराब तस्करी, 6 लाख की शराब के साथ पुलिस ने धरा
Jun 15 2023 3:21PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

केदारनाथ मंदिर में लगातार शराब तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस अभियान चला रहे हैं अब तक कई लोग शराब की तस्करी करते हुए पकड़े गए हैं।

liquor seized on Kedarnath route

जहां मंदिर में श्रद्धालु भगवान के दर्शन के लिए आते हैं तो वहीं ऐसे लोग केदारनाथ का माहौल खराब कर रहे हैं। हाल ही में जनपद पुलिस ने यात्रा मार्ग फाटा में चेकिंग के दौरान चार पेटी अवैध शराब बरामद की है। अवैध शराब के साथ दो नेपाली मूल के लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों के खिलाफ गुप्तकाशी थाना में आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे पढ़िए

अब तक पुलिस 29 मुकदमों में कुल 37 लोगों को गिरफ्तार कर 880 बोतल अवैध शराब बरामद कर चुकी है। हाल ही में बरामद हुए शराब की कीमत छह लाख रुपए के करीब बताई जा है। बताते चलें कि केदारनाथ यात्रा पड़ावों पर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर शराब तस्करी करने वालों की निरन्तर पकड़ रही है। यात्रा मार्गों पर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। हाल ही में चौकी प्रभारी फाटा के नेतृत्व में पुलिस ने 2 नेपालियों को पिट्ठू बैग में 24-24 बोतल अवैध शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया।आरोपियों की पहचान रॉबिन और अमृत के रूप में हुए हैं जो कि मूल रूप से नेपाल के निवासी है मगर वर्तमान में गौरीकुंड में रह रहे हैं। दोनों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं में अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home