image: Jam on the roads in the cities of Uttarakhand

देहरादून, ऋषिकेश, मसूरी, नैनीताल में जाम से लोग बेहाल, पर्यटकों की भारी भीड़..होटल फुल

पीक पर्यटन सीजन में ट्रैफिक व्यवस्था की निकली हवा, हरिद्वार- ऋषिकेश हाईवे, से लेकर देहरादून-मसूरी रोड पर लंबा ट्रैफिक जाम
Jun 18 2023 3:24PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

गर्मी लोगों के लिए मुसीबत बन रही है। देश के मैदानी शहरों में बढ़ते तापमान और तपती गर्मी की वजह से लोग बेहाल हो रहे हैं।

Jam on the roads in Uttarakhand

ऐसे में दिल्ली एनसीआर और आसपास के लोग गर्मी से राहत पाने के लिए लोग उत्तराखंड के हिल स्टेशन्स की ओर रुख कर रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर, यूपी, पंजाब, हरियाणा देश के अन्य राज्यों से टूरिस्ट उत्तराखंड पर्यटक स्थल मसूरी, नैनीताल, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, ऋषिकेश सहित कई पर्यटक स्थलों पर आ जय रहे हैं जिस वजह से यह पर्यटक स्थल पूरी तरह से पैक्ड हो गए हैं। वहीं पर्यटकों की भारी भीड़ की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है। हरिद्वार- दिल्ली हाईवे, हरिद्वार- ऋषिकेश हाईवे, हरिद्वार-देहरादून हाईवे सहित देहरादून-मसूरी रोड पर लंबा ट्रैफिक जाम लग रहा है। आगे पढ़िए

उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों में होटल पूरी तरह से पैक हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड चार धाम यात्रा की वजह से तीर्थ यात्रियों की भारी भीड़ उत्तराखंड पहुंच रही है। वीकेंड पर भीड़ उमड़ने के कारण दिनभर हरिद्वार हाईवे पर जाम लगा रहा। वाहन रेंग-रेंगकर आगे बढ़े। बता दें कि हरिद्वार में शुक्रवार से ही यातायात का दबाव खासा दिखाई देने लगा था। शनिवार सुबह से ही दिल्ली एनसीआर, वेस्ट यूपी से लेकर पंजाब-हरियाणा से बड़ी संख्या में यात्री वाहन यहां पहुंचना शुरू हो गए। वहीं सीओ राकेश रावत ने कहा कि वाहनों का दबाव अधिक हान के कारण जाम लग रहा था। सप्तऋषि से डायवर्जन किया गया था। शाम को वाहनों का दबाव कम हो गया था। उन्होंने कहा कि मुख्य चौराहों और हाईवे पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर ट्रैफिक नियंत्रित किया जा रहा है। वहीं हरिद्वार के अलावा ऋषिकेश, देहरादून और मसूरी में भी यही हाल रहा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home