image: Dehradun Paonta Sahib Road Tractor Car Collision

केदारनाथ दर्शन कर लौट रहे थे दोस्त, ट्रैक्टर से टकराई कार, दो दोस्तों की दर्दनाक मौत

देहरादून: कार और ट्रैक्टर ट्राली की जबरदस्त भिड़ंत, हिमाचल के दो दोस्तों की दर्दनाक मौत, केदारनाथ से दर्शन कर लौट रहे थे
Jun 18 2023 3:34PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

देहरादून के थाना सहसपुर अंतर्गत देहरादून-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर धर्मावाला चौक के पास कार और ट्रैक्टर ट्राली की जबरदस्त भिड़ंत हो गई।

Dehradun Tractor Car Collision

इसमें कार सवार हिमाचल निवासी दो दोस्तों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि तीन दोस्त घायल हो गए। बता दें कि पांचों दोस्त केदारनाथ दर्शन करके अपने घर लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार, हिमाचल से पांच दोस्त कार से केदारनाथ धाम दर्शन के लिए आए थे। शनिवार को वे उत्तराखंड से घूमकर अपने घर जा रहे थे। सुबह करीब छह बजे देहरादून-पांवटा हाईवे पर धर्मावाला चौक के पास उनकी कार की ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार अमन कुमार (30) और रजनीश (27) की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि अनिल कुमार (30) मुकेश कुमार (31) और विशाल (24) गंभीर रूप से घायल हो गए।

आनन-फानन में सभी दोस्तों को अस्पताल भर्ती कराया गया जहां पर चिकित्सकों ने रजनीश और अमन को मृत घोषित कर दिया। बता दें कि हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों और वाहन चालकों की भीड़ जुट गई। सूचना पर धर्मावाला चौकी इंचार्ज भी पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को स्वामी विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर मुकेश व विशाल को दून मेडिकल काॅलेज चिकित्सालय देहरादून रेफर किया गया, जबकि अनिल को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। अन्य दो दोस्तों को मृत घोषित कर दिया है। वहीं धर्मावाला पुलिस चौकी इंचार्ज भारत सिंह रावत ने बताया कि मृतकों के स्वजनों को घटना की सूचना दी गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home