image: Pithoragarh Husband Wife Vipin Pant Poonam Pant Became SDM

उत्तराखंड: पति-पत्नी एक साथ बने SDM, गांव में बंटी मिठाइयां, आप भी दें बधाई

कड़ी मेहनत से पंत दंपति एक साथ बने एसडीएम, तहसीलदार से एसडीएम तक का तय किया सफर, आप भी दें बधाई
Jun 28 2023 12:33PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

हाल ही में बीते दिन राज्य सिविल सेवा के 14 तहसीलदारों की डीपीसी के उपरांत डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदोन्नति मिल गई। इन 14 तहसीलदारों को एसडीएम के पदों पर पद्दोन्नति मिल गई है।

Pithoragarh Husband Wife Became SDM

मेहनत और सर्विस में ईमानदारी दिखाते हुए 14 तहसीलदारों को यह सुनहरा अवसर मिला है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा नियमित चयन के आधार पर इन तहसीलदारों को 30 मई को की गयी संस्तुति के क्रम में डिप्टी कलेक्टर के पद पर प्रोन्नत किया गया है। इनमें पिथौरागढ़ के दो पति पत्नी भी शामिल हैं। जी हां, दोनों ने साथ में संघर्ष कर साथ में सफलता प्राप्त की है। वे प्रदेश की कई तहसीलों में तहसीलदार का कार्य कर चुके हैं। आगे पढ़िए

Poonam Pant Bipin Pant Became SDM

हम बात कर रहे हैं पिथौरागढ़ के विपिन पंत और पूनम पंत की। विपिन पंत के पिता स्वर्गीय हीरा बल्लभ पंत खंड विकास अधिकारी विण से सेवानिवृत्त हुए हैं। विपिन और उनकी पत्नी पूनम गांव में होने वाले सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करते हैं। विपिन अपनी माता और बच्चों के साथ वर्तमान में काशीपुर में निवास करते हैं। दोनों पति पत्नी के एसडीएम बनने पर गांव में खुशी का माहौल है। वर्तमान में ये दोनों तहसीलदार थे। पदोन्नति के बाद दोनों एसडीएम बन गये हैं। विपिन अभी रामनगर में तहसीलदार और पूनम पंत जसपुर में तहसीलदार हैं। दोनों की मेहनत और लगन से दोनों एसडीएम के पद पर कार्यरत हो गए हैं। विपिन पंत और पूनम पंत के एसडीएम बनने के बाद से उनके गांव और परिजनों के बीच में खुशी की लहर छा गई है। राज्य समीक्षा की टीम की तरफ से भी दोनों को उनके भविष्य के लिए असीम शुभकामनाएं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home