उत्तराखंड में मंदिर के पुजारी की लगी बंपर लॉटरी, ड्रीम-11 में टीम बनाकर जीते 1 करोड़ रुपये
ड्रीम 11 में टीम बनाकर दियारी के आचार्य मोहन चंद्र भट्ट बने करोड़पति, आचार्य मोहन चंद्र भट्ट यहां एक मंदिर के पुजारी भी हैं।
Jun 28 2023 4:45PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
ड्रीम 11 ने उत्तराखंड में अब तक न जाने कितने लोगों की तकदीर बना दी है।
Someshwar Mohan Chandra Bhatt won 1 Crore in Dream 11
अब आप सोमेश्वर तहसील के बायालाखालसा गांव के रहने वाले पुजारी मोहन चंद्र भट्ट को ही देख लीजिए। आचार्य मोहन चंद्र भट्ट रातों रात करोड़पति बन गए। जी हां बयालाखालसा निवासी तथा मोहन चंद्र भट्ट ने 27 जून को श्रीलंका और स्कॉटलैंड के बीच हुए मुकाबले में ड्रीम 11 की टीम बनाई। उन्होंने दोपहर बाद ड्रीम 11 पर टीम बनाई। इसके बाद उन्होंने भोजन बनाया और खाने के बाद वो सो गए। सुबह जब वो उठे तो हैरान रह गए। गांव के ही युवक मनोज कैड़ा ने घर आकर उन्हें जानकारी दी कि उनकी टीम पहले स्थान पर है और 1 करोड़ रुपए जीत लिए हैं। उन्हें पहले विश्वास ही नहीं हुआ। पहले उन्हें विश्वास नहीं हुआ लेकिन जब देखा तो उन्हें कुल 1146 अंक मिले हैं। मैच खत्म होते ही वो पहले नंबर पर थे।