image: Loan fraud victim committed suicide in Haldwani

उत्तराखंड: धोखाधड़ी के शिकार बुजुर्ग ने की खुदकुशी, बेटी ने भी की जान देने की कोशिश

पिता की मौत के बाद बेटी ने भी खुदकुशी का प्रयास किया, लेकिन परिजनों की सतर्कता से उसे बचा लिया गया।
Jun 29 2023 9:00AM, Writer:कोमल नेगी

हल्द्वानी में धोखाधड़ी से आहत बुजुर्ग ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि एक जालसाज ने बुजुर्ग को झांसे में लेकर उनके कागजात मांग लिए थे।

fraud victim committed suicide in Haldwani

इसके बाद आरोपी ने इन कागजात के आधार पर बुजुर्ग के नाम से लोन ले लिया। बाद में बैंक वाले लोन की रिकवरी के लिए बुजुर्ग के घर पहुंचे और कुर्की की धमकी दी तो बुजुर्ग ने खुदकुशी कर ली। वहीं पिता की मौत के बाद बेटी ने भी खुदकुशी का प्रयास किया, लेकिन परिजनों की सतर्कता से उसे बचा लिया गया। घटना लालकुआं कोतवाली क्षेत्र की है। यहां बिंदुखत्ता में प्रेम सिंह दानू अपने परिवार के साथ रहते थे। परिजनों का आरोप है कि प्रेम सिंह के नाम से शांतिपुरी निवासी एक शख्स ने ग्रुप लोन लिया था। लोन लेते समय उसने प्रेम सिंह दानू से कहा था कि वो ग्रुप लोन ले रहा है, गारंटी के तौर पर उसे प्रेम सिंह का आधार कार्ड व अन्य कागजात चाहिए।

Haldwani Prem Singh Danu Suicide

परिचित होने के नाते प्रेम सिंह ने उसे दस्तावेज दे दिए। इस दौरान आरोपी ने फर्जीवाड़ा कर उनके नाम से लोन ले लिया। बाद में जब लोन की रकम जमा नहीं हुई तो बैंक वाले प्रेम सिंह दानू के घर पहुंचे, उन्हें कुर्की की धमकी दी। इससे प्रेम सिंह आहत हो गए। जब कुछ न सूझा तो सोमवार रात को उन्होंने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। प्रेम सिंह दानू का एक बेटा और बेटी भी है। पिता की मौत से आहत बेटी ने भी आत्महत्या की कोशिश की थी। प्रेम सिंह का एक वीडियो भी पुलिस को मिला है, जिसमें वो धोखाधड़ी करने वाले शख्स के बारे में बताते दिख रहे हैं। प्रेम सिंह के नाम से 50 हजार रुपये का लोन लिया गया था। गांव वालों ने बताया कि आरोपी शख्स गांव के कई लोगों संग इसी तरह धोखाधड़ी कर चुका है। फिलहाल परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, आरोपी की तलाश की जा रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home