image: Uttarakhand Weather Update 6th July

आज उत्तराखंड के 4 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, भूस्खलन की भी चेतावनी

Uttarakhand Weather Update 6th July प्रदेश में 179 बंद सड़कों में से 52 को ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया है, लेकिन 127 सड़कों पर अभी भी आवाजाही थमी हुई है।
Jul 6 2023 12:32PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड में आफत की बारिश से राहत नहीं मिल रही। 9 जुलाई तक प्रदेश के ज्यादातर पहाड़ी जिलों में भारी बारिश के आसार हैं।

Uttarakhand Weather Update 6th July

यहां गर्जन के साथ बिजली कड़कने और बारिश के तीव्र, अति तीव्र दौर की चेतावनी जारी की गई है। अगले घंटों के दौरान लोगों को सावधान रहना होगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के चार जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बागेश्वर, टिहरी, देहरादून और पिथौरागढ़ जैसे जिले शामिल हैं। यहां मौसम बिगड़ा रहेगा, तेज बारिश होने की संभावना है। 9 जुलाई तक इन जिलों में भारी बारिश से राहत नहीं मिलेगी। उधर भारी बारिश के चलते प्रदेश में जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है। प्रदेश में 179 सड़कें बंद हो गई थीं, इनमें से 52 को ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया है, हालांकि 127 सड़कों पर अभी भी आवाजाही थमी हुई है। आगे पढ़िए

सड़कों को खोलने का काम जारी है, लेकिन भारी बारिश के चलते काम में बार-बार रुकावट आ रही है। प्रमुख अभियंता लोनिवि दीपक यादव ने बताया कि प्रदेश में बुधवार देर शाम तक 127 सड़कें बंद थीं, जिन्हें खोलने के लिए मौके पर 119 जेसीबी, पोकलेन, चेन डोजर आदि मशीनें प्रमुखता से लगी हुई हैं। भारी बारिश के चलते जोशीमठ में हाथी पर्वत पर भूस्खलन हुआ है, जिससे क्षेत्रवासी डरे हुए हैं। गंगोत्री हाईवे पर भी बोल्डर आने से बंदरकोट में रास्ता बंद हो गया था। जिसके चलते सड़क के दोनों ओर एंबुलेंस समेत सैकड़ों वाहन फंस गए। करीब डेढ़ घंटे बाद बीआरओ ने हाईवे खोलकर वाहनों की आवाजाही को सुचारू करवाया। प्रदेश के दूसरे जिलों में भी यही हाल है। बारिश की वजह से 127 सड़कों पर आवाजाही थमी हुई है। मौसम की तमाम जानाकारी के लिए Uttarakhand Weather Update पढ़ते रहें।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home