image: uttarakhand rain two people death in two district

उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर, दो जिलों में दो लोगों की मौत, अब 4 जिलों के लोग सावधान रहें

कुमाऊं में बरसात बनी जानलेवा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में दो लोगों की अलग-अलग घटनाओं में मौत
Jul 6 2023 4:41PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

उत्तराखंड के कुमाऊं में बारिश मुसीबत बनकर बरस रही है। जगह जगह आपदा हो रही है। आपदा को लेकर संवेदनशील कुमाऊं में जनजीवन तो अस्त व्यस्त हो ही रहा है मगर इसी के साथ-साथ यह बरसात जानलेवा भी साबित हो रही है।

Two people death in two district of uttarakhand

दो दिनों में बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में दो लोगों की अलग-अलग घटनाओं में मौत हो गई। बागेश्वर जिले में कपकोट क्षेत्र के लीती गांव में मवेशी चराने गए एक ग्रामीण की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जान चली गई। उधर, पिथौरागढ़ जिले में चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क खोलते समय बोल्डर गिरने से एक मजदूर की मलबे में दबकर मौत हो गई। बारिश के चलते कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों में 32 ग्रामीण एवं अन्य सड़कें बंद चल रही हैं। बता दें कि कपकोट तहसील क्षेत्र के लीती गांव निवासी रमेश सिंह (45) मवेशी चराने के लिए जंगल गए थे। इस दौरान बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने में रमेश की मौके पर ही मौत हो गई। लउधर, पिथौरागढ़ जिले में चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क खोलने के दौरान दोबाट में पहाड़ से अचानक बोल्डर गिरने से वहां काम कर रहे एक मजदूर की मलबे में दबकर जान चली गई।

कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश से सड़कें बंद होने से भी दिक्कत आ रही है। पिथौरागढ़ जिले में बारिश से 20 सड़कें बंद हैं। चम्पावत जिले में तीन ग्रामीण सड़कें बंद चल रही हैं। बागेश्वर जिले में दो, अल्मोड़ा जिले में चार और नैनीताल जिले में तीन ग्रामीण सड़कें बारिश के चलते बंद हैं। 9 जुलाई तक प्रदेश के ज्यादातर पहाड़ी जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। यहां गर्जन के साथ बिजली कड़कने और बारिश के तीव्र, अति तीव्र दौर की चेतावनी जारी की गई है। अगले घंटों के दौरान लोगों को सावधान रहना होगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के चार जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बागेश्वर, टिहरी, देहरादून और पिथौरागढ़ जैसे जिले शामिल हैं। यहां मौसम बिगड़ा रहेगा, तेज बारिश होने की संभावना है। 9 जुलाई तक इन जिलों में मूसलाधार बरसात होगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home