उत्तराखंड में भारी बारिश से आफत, 24 घंटे में 241 सड़कें बंद, आज इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र ने 11 और 12 जुलाई को प्रदेश के लगभग सभी जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
Jul 10 2023 5:30PM, Writer:कोमल नेगी
कई दिनों से हो रही बारिश के कारण उत्तराखंड में हालात चिंताजनक बने हुए हैं। जगह-जगह सड़कें बंद हैं। बारिश की वजह से सड़कों को खोलने का काम भी प्रभावित हो रहा है।
Uttarakhand Weather Report 10 July
इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र ने 11 और 12 जुलाई को प्रदेश के लगभग सभी जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 14 जुलाई तक मौसम का मिजाज यूं ही बना रहेगा। लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है। प्रदेश में भारी बारिश पर्वतीय क्षेत्रों की सड़कों पर भारी पड़ रही है। बीते 24 घंटे में ही भूस्खलन और मलबा आने से 241 सड़कें बंद हुई हैं। उत्तरकाशी में हर्षिल-क्यारकुटी ट्रैक को जोड़ने वाला पुल भी बह गया। आज जिन जिलों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है, उनमें चमोली, टिहरी, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर जैसे जिले शामिल हैं। यहां आज और कल भारी बारिश होने की संभावना है।
13 और 14 जुलाई को भी इन जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के चलते संवेदनशील स्थानों में भूस्खलन की घटनाएं सामने आ सकती हैं। चट्टान गिरने से सड़कें बंद हो सकती हैं। नालों-नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही निचले इलाकों में लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ सकता है। छोटी नदी-नालों के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने की सलाह दी गई है। खराब मौसम के दौरान बिजली का संचालन करने वाली चीजों से दूर रहें। आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को एहतियाती कदम उठाने को कहा गया है। साथ ही किसानों को पकी हुई फसल और सब्जी काटकर सुरक्षित जगहों पर रखने की सलाह दी गई है। आप भी सावधान रहें।