उत्तराखंड में आज भी चाय बेचती हैं सीएम योगी की बहन, सादगी से जीती हैं जीवन
हाल में यूपी के एक बीजेपी नेता ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर योगी आदित्यनाथ और उनके परिवार की सादगी को नमन किया।
Jul 10 2023 5:27PM, Writer:कोमल नेगी
राजनीति में पैठ बनाते ही कुछ राजनेता अपने परिवार के लिए नौकरी और दूसरी सुविधाएं जुटाने में लग जाते हैं।
CM Yogi sister sells tea in Uttarakhand
नेताओं के साथ-साथ उनके परिवार वाले भी सरकारी सुविधाओं पर खूब मौज उड़ाते हैं, लेकिन शुक्र है कि देश में अब भी कुछ राजनेता हैं, जो सादगी का जीवन जीते हुए दूसरों के लिए मिसाल पेश कर रहे हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और उनका परिवार इनमें से एक हैं। यूपी के सीएम पद की बागडोर संभालने वाले योगी आदित्यनाथ का परिवार उत्तराखंड में रहता है। उनके परिवार वाले आज भी सादगी का जीवन जी रहे हैं। उनकी बहन मां भुवनेश्वरी प्रसाद भंडार नाम से छोटी सी चाय की दुकान चलाती हैं। हाल में एक बीजेपी नेता ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर योगी आदित्यनाथ के परिवार की सादगी को नमन किया। आगे पढ़िए
जौनपुर की केराकत सीट से पूर्व विधायक रहे दिनेश चौधरी ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर लिखा कि दुर्गम पहाड़ी रास्तों पर गुजरते हुए उन्हें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ महाराज की छोटी बहन के दर्शन हुए, जो कि चाय की टपरी लगाती हैं। यह उत्तर प्रदेश के लोगों का सौभाग्य है कि हमें एक वास्तविक कर्मयोगी के रूप में आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी महाराज जैसे संत मुख्यमंत्री मिले हैं। बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मूलरूप से उत्तराखंड के पंचूर गांव के रहने वाले हैं। उनके परिवार में सात भाई बहन हैं। उनकी छोटी बहन शशि शादी के बाद पति पूरन सिंह के साथ मिल कर कुठार गांव के के पास स्थित माता पार्वती के मंदिर के पास फूल और प्रसाद की दुकान चलाती हैं। योगी आदित्यनाथ और उनका पूरा परिवार सादगी की मिसाल है।