देहरादून मसूरी रोड पर तेज रफ्तार कार का कहर, ऑटो को मारी टक्कर, 7 लोगों की हालत गंभीर
पहले कार ने सड़क किनारे खड़े ऑटो को टक्कर मार दी। इसके बाद कार बेकाबू होकर सड़क पर ही पलट गई।
Jul 13 2023 9:59AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
देहरादून-मसूरी रोड पर डीआईटी कॉलेज के पास तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। पहले कार ने सड़क किनारे खड़े ऑटो को टक्कर मार दी।
Dehradun mussoorie road car auto collision
इसके बाद कार बेकाबू होकर सड़क पर ही पलट गई। इस घटना में कार में सवार 6 युवकों के साथ-साथ ऑटो चालक भी गंभीर रूप से घायल है। मौके पर मौजूद लोगों ने कार सवार घायलों को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। आगे पढ़िए
पुलिस ने बताया कि हादसे में कार सवार सलोक कनोडिया, रौनक श्रीवास्तव, आर्नव सिंघल, धीरेन शेखरी, हृदय वचानी, कृषग महाजन गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी देहरादून के रहने वाले हैं। सभी का इलाज मैक्स अस्पताल में चल रहा है।वहीं, घटना में ऑटो चालक गुलफाम भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। ऑटो चालक को भी मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रोड पर कार पलटने के बाद कुछ देर तक मार्ग पर यातायात बाधित रहा। इस वजह सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। आखिरकार लोगों ने कार को जैसे तैसे सड़क पर खड़ा किया। तब जाकर यातायात संभला।