image: excess rain in Uttarkashi apple garden washed out houses damaged

Uttarakhand Landslide: उत्तरकाशी में अतिवृष्टि से आई आपदा, सेब का बगीचा बहा, देखिए वीडियो

Uttarakhand Landslide: ये घटना उत्तरकाशी के दणगण गांव की है, जहां प्रगतिनगर में अतिवृष्टि के बाद आपदा जैसे हालात बने हुए हैं। आगे देखिए वीडियो
Jul 13 2023 10:40AM, Writer:कोमल नेगी

मानसूनी बारिश उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों के लिए काल साबित हो रही है। सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जानमाल का भारी नुकसान हुआ है।

Excess rain in Uttarkashi

इस बीच एक डराने वाली तस्वीर उत्तरकाशी जिले से आई है। यहां मोरी नैटवाड़ में अतिवृष्टि के चलते सेब का बगीचा और मकान क्षतिग्रस्त हो गया। घटना दणगण गांव की है, जहां प्रगतिनगर में अतिवृष्टि के बाद आपदा जैसे हालात बने हुए हैं। इस दौरान पहाड़ी से भारी मलबा आ गया। जिससे गांव में रहने वाले किताब सिंह के सेब के बगीचे और भवन को भारी नुकसान पहुंचा है। पीड़ित परिवार घटना के बाद से गहरे सदमे में है। मकान क्षतिग्रस्त होने से सिर छिपाने के लिए कोई जगह भी नहीं रही। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि भारी बारिश ने नैटवाड़ में कैसे जमकर तबाही मचाई। आगे देखिए वीडियो

Uttarkashi apple garden washed out

उत्तरकाशी जिले में मानसूनी बारिश से भारी नुकसान हुआ है। यहां सड़कें क्षतिग्रस्त होने से हादसे भी हो रहे हैं। बीते दिनों गंगोत्री से लौट रहे मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं का वाहन भी मलबे में दब गया था। हादसे में महिला समेत चार लोगों की जान चली गई। सफर खतरनाक बना हुआ है। लोग आफत की बारिश के थम जाने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन ये इंतजार फिलहाल खत्म होता नहीं दिख रहा। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा। लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है। देखिए वीडियो



View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home