उत्तराखंड में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, होटल में पकड़े गए 24 लड़के-लड़कियां
रुद्रपुर में देह व्यापार का भंडाफोड़, होटल में पकड़े 24 युवक और युवतियां; मुकदमा दर्ज, पढ़िए पूरी खबर
Jul 14 2023 4:27PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
उत्तराखंड के यूएसनगर जिले में देह व्यापार का घटिया धंधा दिनरात फलफूल रहा है।
Call girl racket arrested in Rudrapur
ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम के सक्रिय होने के बावजूद भी यहां आरोपी धड़ल्ले से सैक्स रैकेट का संचालन कर रहे हैं। हाल ही में यूएसनगर में स्थित होटल एएसडीआर में पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने छापेमारी की और यहां पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने छापेमारी के दौरान मौके से 24 युवक-युवतियों को पुलिस ने पकड़ लिया। उनकी आइडी और होटल का पंजीकरण रजिस्टर चेक करने के बाद पुलिस ने सबके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।युवकों के साथ मिली लड़कियां नाबालिग हैं या बालिग, इसकी जांच के लिए स्वजन से संपर्क कर दस्तावेज मंगवाए गए हैं। वहीं होटल संचालक मुखर्जी नगर दिल्ली निवासी आरेंद्र और होटल कर्मी अल्मोड़ा निवासी जगदीश के विरुद्ध भी अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
Prostitution in Hotel in Rudrapur
दरअसल पुलिस को लंबे वक्त से सूचना मिल रही थी कि रवींद्रनगर स्थित होटल में देह व्यापार संचालित हो रहा है। मौका मिलते ही गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि रवींद्रनगर स्थित होटल एएसडीआर में कई युवक-युवतियां मौजूद हैं। अनैतिक कार्य की आशंका के चलते थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप सुंदरम शर्मा, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी बसंती आर्या, आवास विकास चौकी प्रभारी नीमा बोहरा पुलिस कर्मियों के साथ होटल पहुंचे। पुलिस टीम ने होटल के कमरों में रुके 24 से अधिक युवक-युवतियों को पकड़ लिया और उनके आइडी कार्ड जब्त कर लिए। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि होटल में युवक और किशोरियों के होने की सूचना पर कार्रवाई की गई है। होटल मैनेजर समेत सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।