उत्तराखंड से सनसनीखेज खबर, बंद कमरे में सड़ती रही बुजुर्ग की लाश, गंध आने के बाद चला पता
Almora Sher Ram death ये खबर अल्मोड़ा से आई है। बंद घर में मिला दिव्यांग बुजुर्ग का शव, बदबू के बाद पहुंची पुलिस
Jul 14 2023 4:14PM, Writer:कोमल नेगी
अल्मोड़ा से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है।
Almora Lamgada Sher Ram death
यहां एक दिव्यांग बुजुर्ग का शव उसके ही बंद कमरे में मिला है। बुजुर्ग का शव चार दिनों से बंद घर में पड़ा था जिससे घर में बदबू आने लगी जिस पर लोगों ने पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के साथ जब दरवाजा खोला तो सामने बिस्तर पर बुजुर्ग का शव पड़ा था। पहली नजर में ये बिमारी से मौत का मामला लग रहा है। फिलहाल आगे की जांच की जा रही है। मूल रूप से लमगड़ा क्षेत्र निवासी 70 वर्षीय शेर राम यहां ढूंगाधारा में रहते थे। वह पैरों से दिव्यांग भी थे। पास में ही उनका पुत्र और बहु भी दूसरे भवन में रहते थे। कुछ दिनों से पुत्र कहीं बाहर काम से गया हुआ था। बीते करीब चार जुलाई से बुजुर्ग दिखाई नहीं दे रहे थे।
Almora sher ram was suffering from disease
वहीं बीते मंगलवार की देर शाम आस-पास के लोगों को बुजुर्ग के घर से सड़ने, गलने की गंध आई। लोगों ने काफी दरवाजा खटखटाया, लेकिन किसी ने अंदर से दरवाजा नहीं खोला। लोगों को जब शक हुआ तो सुबह पुलिस को मामले की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खोलकर देखा तो।पुलिस के होश उड़ गए। शेर राम अपने बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़े हुए थे। मौत कुछ दिन पहले ही हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि पड़ोस में ही उसकी बहु भी रहती है। कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि बुजुर्ग बीमार थे, बीमारी के चलते मौत होने की संभावना है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।