उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में बादल फटा, मलबे में दबा पुल, सड़क भी ध्वस्त
Pithoragarh Cloudburst पिथौरागढ़ में बादल फटा, गुंजी- कालापानी को जोड़ने वाला बैली ब्रिज मलबे में दबा, सड़क भी ध्वस्त
Jul 19 2023 5:37PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
उत्तराखंड में मौसम ने नाक में दम कर दिया है। मॉनसून की शुरुआत ही आपदा के साथ हुई है।
Cloudburst in Pithoragarh
भारी बारिश के अलर्ट के बीच पिथौरागढ़ में हालात बेकाबू हो रहे हैं। पिथौरागढ़ में देर रात बादल फट गया है। इस दौरान गुंजी- कालापानी को जोड़ने वाला बैली ब्रिज भी मलबे में दब गया है, जबकि कई स्थान पर सड़कें ध्वस्त हो गई हैं। बृजेश होतियाल ने बताया कि मंगलवार की रात बादल फटने के कारण नाग पर्वत से निकलने वाले नचेती नाले का पानी एकाएक बढ़ गया। जिसके चलते पानी के साथ भारी मात्रा में मलबा भी आ गया। पुल ध्वस्त होने से कालापानी से लिपुलेख तक वाहनों का आवाजाही बंद हो गई है। आगे पढ़िए
Uttarakhand weather update 19 July
उत्तराखंड में आज भी मौसम बिगड़ा हुआ है। राजधानी देहरादून समेत कई पहाड़ी इलाकों में सुबह की शुरुआत बारिश के साथ हुई। वहीं, मौसम विभाग ने उत्तराखंड के सभी जिलों में बुधवार और बृहस्पतिवार को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि, 21 जुलाई को प्रदेशभर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और देहरादून में कहीं-कहीं तेज गर्जना और बिजली चमकने के साथ भारी बारिश की संभावना है। 21 जुलाई तक प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।