image: Dehradun Kalsi Girl Mohini Cleared 4 Government Exams

उत्तराखंड पुलिस में चयन के बाद भी नहीं छोड़ी पढ़ाई, किसान की बेटी ने पास की 4 सरकारी परीक्षाएं

खास बात ये है कि मोहिनी ने बिना किसी कोचिंग के गांव में ही सेल्फ स्टडी कर सभी परीक्षाओं में सफलता हासिल की है। उनके पिता किसान हैं।
Jul 19 2023 6:27PM, Writer:कोमल नेगी

सरकारी नौकरी कौन नहीं चाहता, लेकिन इसे हासिल करना इतना भी आसान नहीं है। लोग सालों साल मेहनत करते हैं, कई बार परीक्षाएं देते हैं, तब भी सेलेक्शन होगा ही इसकी कोई गारंटी नहीं होती

Dehradun Girl Mohini Cleared 4 Government Exams

लेकिन देहरादून की मोहिनी मेहनती होने के साथ ही खुशकिस्मत भी हैं। वो इसलिए क्योंकि मोहिनी ने एक-दो नहीं बल्कि चार सरकारी परीक्षाएं उत्तीर्ण की हैं। वर्तमान में वो पुलिस सेवा में हैं और हाल में उन्होंने पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा पास की है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कुछ दिन पहले पटवारी/लेखपाल भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित किये। जिसमें मोहिनी भी सफल रहीं। मोहिनी राज्य के देहरादून जिले के ग्राम गड़ेता ब्लॉक कालसी निवासी हैं। आगे पढ़िए

Mohini training in Uttarakhand Police

उनकी प्रारंभिक शिक्षा जीआईसी कालसी में हुई, इसके बाद उन्होंने उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी से आगे की पढ़ाई पूरी की। मोहिनी के पिता किसान और माता गृहणी हैं। खास बात ये है कि मोहिनी ने बिना किसी कोचिंग के गांव में ही सेल्फ स्टडी कर सभी परीक्षाओं में सफलता हासिल की है। मोहिनी ने फॉरेस्ट गार्ड तथा कनिष्ठ सहायक की लिपिक परीक्षा भी उत्तीर्ण की है, लेकिन अंतिम तौर पर उनका चयन उत्तराखंड पुलिस और पटवारी भर्ती परीक्षा में ही हुआ है। वर्तमान में मोहिनी उत्तराखण्ड पुलिस में चयनित होकर हरिद्वार में ट्रेनिंग कर रही हैं। अब उन्होंने पटवारी भर्ती परीक्षा भी पास कर ली है। मोहिनी ने कहा कि मेहनत के दम पर हर चुनौती को जीत में बदला जा सकता है। वो आगे भी मेहनत करना जारी रखेंगी। राज्य समीक्षा टीम की ओर से मोहिनी को ढेरों शुभकामनाएं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home