उत्तराखंड: प्रेमी को सांप से डसवाने वाली विषकन्या के बारे में बड़ा खुलासा, आप भी पढ़िए
Ankit Chauhan Mahi Murder Case Haldwani अंकित की हत्या के लिए माही ने सपेरे रमेश नाथ से कोबरा सांप मंगवाया। हत्याकांड को अंजाम देने से पहले माही ने सपेरे से भी शारीरिक संबंध बनाये थे।
Jul 25 2023 2:06PM, Writer:कोमल नेगी
किसी ने सच ही कहा है, परफेक्ट क्राइम जैसी कोई चीज नहीं होती। खुद को शातिर समझने वाला हर अपराधी एक न एक दिन कानून के शिकंजे में फंस ही जाता है।
Big disclosure about Haldwani girl Mahi
अपने प्रेमी अंकित को कोबरा से डंसवा कर मारने वाली माही उर्फ डॉली भी आखिरकार पकड़ी गई। पुलिस ने माही को उसके प्रेमी दीप कांडपाल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। माही की तलाश में पुलिस और एसओजी की चार टीमें लगी हुई थीं। नेपाल सीमा के अलावा दिल्ली में उसकी घेराबंदी की गई। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया है कि माही व उसके प्रेमी दीप कांडपाल को गिरफ्तार कर लिया है। माही कहां से पकड़ी गई? आगे पढ़िए
माही की कहां भागने की प्लानिंग थी? आपको बता दें कि 14 जुलाई को हल्द्वानी के गोरापड़ाव में युवा कारोबारी अंकित चौहान की हत्या कर दी गई थी। अंकित की हत्या के लिए माही ने अपने नये प्रेमी हल्दूचौड़ निवासी दीप कांडपाल की मदद ली। उसने सपेरे रमेश नाथ से कोबरा सांप मंगवाया, और हत्याकांड को अंजाम देने से पहले माही ने सपेरे से भी शारीरिक संबंध बनाये। आरोपियों ने 14 जुलाई की रात अंकित को कोबरा से डसवाकर तीनपानी में रेलवे फाटक के पास फेंक दिया, तब से सभी फरार थे। 3 दिन बाद पुलिस ने सपेरे रमेशनाथ को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन माही समेत 4 आरोपी फरार थे। अब पुलिस ने माही और उसके प्रेमी दीप कांडपाल को गिरफ्तार कर लिया है। Ankit Chauhan Mahi Murder Case Haldwani के बारे में तमाम अपडेट के लिए राज्य समीक्षा से जुड़े रहें।