उत्तराखंड: ICU में बच्चा, पिता को चाहिए शराब, खींच ली अपनी ही औलाद की सांसों की डोर
बच्चे की सांसें बड़ी मुश्किल से चल रही थीं। उसे वेंटीलेटर पर रखा गया था, लेकिन इस दौरान भी कलयुगी पिता को सिर्फ शराब पीने की सूझ रही थी।
Aug 1 2023 12:40PM, Writer:कोमल नेगी
नशे की लत इंसान को किस कदर हैवान बना देती है। इसकी एक बानगी देहरादून में देखने को मिली। यहां एक शख्स का एक साल का बेटा अस्पताल में भर्ती था।
Father killed son for alcohol in Dehradun
बच्चे की सांसें बड़ी मुश्किल से चल रही थीं। उसे वेंटीलेटर पर रखा गया था, लेकिन बेटे की इस हालत से इतर कलयुगी पिता को सिर्फ शराब पीने की सूझ रही थी। वो अस्पताल में पत्नी से पैसे मांग रहा था। जब पत्नी ने इनकार किया तो गुस्साए पिता ने सांस लेने के लिए बच्चे के मुंह में पड़े ट्यूब को खींच लिया। डॉक्टरों ने बच्चे को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके। इस घटना में बच्चे की मौत हो गई। घटना दून अस्पताल की है। जहां माता-पिता के झगड़े में मासूम की जान चली गई। बच्चे की मां निशा नत्थनपुर मे रहती है। 4 साल पहले उसकी शादी बुलंदशहर के निवासी लाला चौहान से हुई थी। पति को शराब की लत थी, वो शराब पीकर निशा को मारता था। इसलिए निशा अपने मायके में रह रही थी। नानी गीता ने बताया कि निशा के एक साल के बेटे की तबीयत खराब थी। उसे 24 जून को दून अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। आगे पढ़िए
डॉक्टर के मुताबिक बच्चे को सेप्सिस डायबिटिक कीटोएसिडोसिस बीमारी थी। अस्पताल में जांच हुई तो बच्चे का ब्लड शुगर हाई और पेशाब में कीटोन बॉडी निकली। बच्चे को तुरंत वेंटिलेटर पर रखा गया और इंसुलिन भी चढ़ाया जा रहा था। बच्चे के मुंह से सांस नली तक ट्यूब डाली गई थी, ताकि वो सांस ले सके। वेंटिलेटर की सेटिंग बिल्कुल सामान्य रखी गई थी और बच्चे की हालत में सुधार हो रहा था। घटना के वक्त निशा बच्चे के पास बैठी थी, तभी पति उससे पैसे मांगने लगा। निशा ने मना किया तो पति ने गुस्से में बच्चे का ट्यूब खींच लिया और पत्नी को थप्पड़ मारा। पिता ने जब ट्यूब खींचा इसके बाद तुरंत बच्चे को इनक्यूबेट किया गया। 39 मिनट तक सीपीआर दिया गया, लेकिन वह बच नहीं सका। घटना के बाद बच्चे की मां और अन्य परिजन गहरे सदमे में हैं। सोमवार को बच्चे के शव का पोस्टमार्टम किया गया। इस दौरान बच्चे की मां और नाना-नानी मौजूद थे, लेकिन पिता कहीं नजर नहीं आया। पुलिस ने कहा कि फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से शिकायत नहीं मिली है। शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी।