उत्तराखंड में नाबालिग लड़की से हैवानियत की हदें पार, 3 हैवानों ने 3 दिन तक किया गैंगरेप
बेरहमी की हदें हुईं पार, हरिद्वार में एक युवती ने जानपहचान की युवती को तीन दरिंदों के हवाले किया, तीन दिन तक करते रहे बलात्कार
Aug 1 2023 11:44AM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
कहते हैं कि औरत ही औरत की दुश्मन होती है। यह कहावत इस खबर पर फिट बैठती है।
Minor girl gang rape in haridwar
यहां हाल ही में हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में एक युवती ने अपनी परिचित युवती को तीन युवकों के हवाले कर दिया और उन तीनों ने युवती के साथ में जानवरों जैसा बर्ताव किया और 3 दिन तक उसके साथ में सामूहिक दुष्कर्म किया। शिकायत मिलने पर श्यामपुर पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया है और पुलिस आरोपी युवती एवं तीनों आरोपी युवकों की तलाश में जुट गई है। दरअसल मिली जानकारी के अनुसार श्यामपुर क्षेत्र के गांव की रहने वाली किशोरी पिछले 2 महीने से बहादराबाद क्षेत्र में ठेकेदार के पास दिहाड़ी मजदूर कर रही थी। बता दें कि 4 दिन से युवती का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था जिसके बाद उसके परिजनों को चिंता हुई और वह उसको ढूंढने के लिए बहादराबाद पहुंच गए मगर वहां पर वह नहीं मिली। आगे पढ़िए
जिसके बाद भी पुलिस में पहुंचे जहां पर पुलिस ने उनकी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की और कुछ ही देर में पुलिस ने रुड़की क्षेत्र से किशोरी को बरामद कर लिया और उसके परिजनों को सौंप दिया। जब युवती ने अपने परिजनों को सच बताया तो उनके होश उड़ गए। उसने बताया कि उसके परिचित युक्ति उसे लेकर रुड़की गई जहां उसने उसे तीन युवकों की सुपुर्द कर दिया और वह कई दिन तक उसके साथ में दुष्कर्म करते रहे। पुलिस में मामला पहुंचने पर शहर कोतवाली में तैनात महिला एसआई प्रियंका भारद्वाज को मामले की जांच सौंप दी गई है और आरोपी युवकों के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर दिया गया है। पुलिस का कहना है के आरोपियों तक पुलिस जल्द पहुंचेगी उसके लिए टीम गठित कर दी गई है जो कि आरोपियों की खोजबीन में जुट गई है।