उत्तराखंड: सुनील राठी के बाद पुलिस के लिए चुनौती बना गैंगस्टर पीपी पांडे, जानिए इसके कारनामे
गैंगस्टर सुनील राठी के बदले जिस मोस्ट वांटेड अपराधी को हरिद्वार जेल लाया गया, वो अब हरिद्वार जेल प्रशासन का नया सिरदर्द बन गया है।
Aug 3 2023 6:57PM, Writer:कोमल नेगी
हरिद्वार जिला जेल प्रशासन के बुरे दिन खत्म नहीं हो रहे। अभी दो दिन पहले ही जेल प्रशासन की मांग पर यहां बंद गैंगस्टर सुनील राठी को पौड़ी जेल शिफ्ट किया है
Gangster PP Pandey in Haridwar Jail
लेकिन सुनील राठी के बदले जिस मोस्ट वांटेड अपराधी को हरिद्वार जेल लाया गया, वो अब हरिद्वार जेल प्रशासन का नया सिरदर्द बन गया है। हम कुख्यात बदमाश पीपी पांडेय की बात कर रहे हैं। जिसे पौड़ी जेल से हरिद्वार जिला जेल में शिफ्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि पीपी पांडेय जेल में रहकर मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना चाहता है, ताकि वो जेल से ही अपना गैंग ऑपरेट कर सके। हालांकि हरिद्वार जेल की पुलिस पूरी सख्ती बरत रही है। बता दें कि कुछ दिन पहले तक गैंगस्टर सुनील राठी ने भी हरिद्वार जेल प्रशासन की नाक में दम किया हुआ था। वो भी जेल में बंद रहते हुए सुविधाओं की मांग करता था और मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना चाहता था। हरिद्वार जेल प्रशासन ने सुरक्षा का हवाला देते हुए सुनील राठी को कहीं और शिफ्ट करने की मांग की थी। आगे पढ़िए
जेल प्रशासन की मांग पर दो दिन पहले गैंगस्टर सुनील राठी को पौड़ी जेल में शिफ्ट कर दिया गया। पौड़ी जेल से 11 अपराधियों को हरिद्वार जेल लाया गया है, जिनमें पीपी पांडेय भी शामिल है। सुनील राठी को पौड़ी शिफ्ट करने के बाद जेल प्रशासन चैन की सांस भी नहीं ले पाया था कि पीपी पांडे नाम की नई चुनौती जेल प्रशासन के गले पड़ गई। हरिद्वार जेल के अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि पिछले दिनों कई अपराधियों की शिफ्टिंग की गई। पौड़ी से 11 अपराधी हरिद्वार जेल लाए गए है, जिनमें पीपी पांडे भी एक है। जेल अधिकारियों के मुताबिक सुनील राठी की तरह पीपी पांडेय भी जिला कारागार में मोबाइल का इस्तेमाल करना चाहता था, लेकिन किसी को भी ऐसा नहीं करने दिया जाएगा। जेल में चेकिंग के लिए टीम तैनात है, सिक्योरिटी के खास इंतजाम किए गए हैं। कोई भी अपराधी जेल में रहते हुए मोबाइल का प्रयोग नहीं कर सकता।