image: uttarakhand dhami cabinet meeting decision 3 august

अभी अभी: धामी कैबिनेट की मीटिंग में लिए गए 18 बड़े फैसले, 2 मिनट में पढ़ लीजिए

uttarakhand cabinet meeting decision 3 august देहरादून में धामी कैबिनेट की मीटिंग खत्म हो गई है। करीब 30 फैसलों पर चर्चा हुई और 18 बड़े फैसले लिए गए हैं।
Aug 3 2023 7:06PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

देहरादून में धामी कैबिनेट की मीटिंग खत्म हो गई है। कैबिनेट बैठक में करीब 30 फैसलों पर चर्चा हुई और 18 बड़े फैसले लिए गए हैं।

Uttarakhand dhami cabinet meeting decision 3 august

1- ऊर्जा विभाग में 2008 में केंद्र सरकार के द्वारा जल विद्युत नीति लायी गयी थी। उसे आज तक लागू नहीं किया गया था जिसे आज कैबिनेट बैठक में लागू किया गया
2- 12 प्रतिशत बिजली की बजाय अब 13 प्रतिशत बिजली जल विधुत परियोजनाओं से ली जाएगी।
3- जो 1 फीसदी अतिरिक्त बिजली सरकार को मिलेगी उस पैसे से जल विद्युत परियोजना से प्रभावित लोगों को दिया जाएगा
4- वित्त विभाग में कई अधिकारियों के अधिकार को बढ़ाया गया है
5- मसूरी क्षेत्र को पूरा एक तहसील बनाये जाने की मंजूरी
6- पीडब्ल्यूडी विभाग के तहत नई नियमावली को दी गई मंजूरी
7- नई शिक्षा नीति के तहत पहली कक्षा में एडमिशन के लिए 1 अप्रैल को 6 वर्ष होने पर मुहर
8- लघु सिचाई विभाग में नियमावली में संशोधन अब 85 प्रतिशत सीधी भर्ती होगी। आगे पढ़िए

9- आयुष विभाग में फील्ड और मुख्यालय के लिपिक संवर्ग के कर्मियों क़ो विलय कर दिए गए
10- पुलिस दूरसंचार विभाग में नियमवली में हुआ संशोधन 8700 ग्रेड पे के 2 नए पद स्वीकृत
11- PPS संवर्ग में की नियमावली में बदलाव हुआ
12- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रुद्रपुर में दी गई जमीन अब जिला विकास प्राधिकरण क़ो मिलेगी। पहले आवास विभाग क़ो दी गई थी
13- MSME नई पॉलिसी में अब उत्तराखंड क़ो केवल 4 श्रेणियों में बांटा जाएगा। पहाड़ो में सब से भी ज्यादा बढ़ाई गई सब्सिडी। मैदान में सब्सिडी कम होगी यानि पहाड़ में उद्योग लगाने से होगा फायदा
14- कौशल विकास में कर्नाटक मॉडल का अनुसरण होगा टाटा समेत अन्य कम्पनियो द्वारा 13 ITI संस्थानों क़ो अडॉप्ट करेगा मॉर्डन ITI बनाया जाएगा
15- ITBP क़ो जमीन देने के फैसले क़ो खैरी मानसिंह में देने पर अगली कैबिनेट में होगा फैसला
16- 84 कुटिया में का मास्टर प्लान बनेगा HCP कम्पनी बनाएंगी मास्टर प्लान
17- अब सभी धर्मों के लोगों क़ो शादी का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा
18- हरिद्वार और ऋषिकेश शहर के पुनर्विकास का मास्टर प्लान बनाया जाएगा , चीफ सेक्रेटरी की अध्यक्षता में हाई पावर कमेटी बनाई गई.


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home