सावधान रहें: उत्तराखंड के 8 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी, गौरीकुंड में 4 लोगों की मौत
uttarakhand weather report 4 august उत्तराखंड में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, कई जगह हाईवे बंद, कोटद्वार में नदी में बहने से एक की मौत
Aug 4 2023 2:59PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड में मौसम राहत देता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है। लगातार हो रही बरसात के कारण उत्तराखंड में त्रासदी मच गई है।
Uttarakhand weather report 4 august
बरसात की वजह से यहां कई हादसे हो रहे हैं। गौरीकुंड में भयानक भूसंख्लन से 4 लोगों के शव बरामद हुए हैं। 15 लोग लापता है। हाल ही में कोटद्वार में हादसा हो गया। नदियों और नालों में जबरदस्त उफ़ान आ गया है, जिसकी चपेट में कई लोग आ रहे हैं। हाल ही में के सनेह क्षेत्र की कोल्हू नदी में बहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वह नदी पार कर मंदिर जा रहा था। प्रदेश में आज के लिए भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। आज कुमाऊं मंडल के बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जिले में कहीं-कहीं आज भारी से बहुत बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने यहां के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, रुद्रप्रयाग और ऊधमसिंह नगर के लिए बारिश का येलो अलर्ट है।
बता दें कि उत्तराखंड में मौसम कभी साफ़ हो जा रहा है तो कभी घनघोर वर्षा शुरू हो जा रही है। यहां सुबह से मौसम साफ रहा और चार धाम यात्रा रुक-रुक चलती रही। वहीं शाम को कई जिलों में अचानक फिर से बादल आने और बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं बदरीनाथ हाईवे भी अवरुद्ध होता रहा। हाइवे छिनका में मलबा व बोल्डर आने से करीब चार घंटे तक यातायात बंद रहा। जिससे बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब जाने वाले यात्रियों के वाहनों की लाइन लग गई। वहीं गंगोत्री हाईवे व यमुनोत्री हाईवे पर भी रास्ते में मलबा आने से तीन घंटे आवाजाही बंद रही। बता दें कि वर्तमान में उत्तरकाशी जिले में 40 , टिहरी में 16 और पौड़ी में 26 सड़कें अभी बंद हैं। मौसम की तमाम जानकारी के लिए uttarakhand weather report पढ़ते रहें।