image: Boys beat up petrol pump worker in Dehradun

देहरादून में हरियाणा यूपी के लड़कों की दादागीरी, पेट्रोल पंप कर्मी को बुरी तरह पीटा

Dehradun petrol pump worker beaten हॉर्न बजाने से किया मना तो हरियाणा और यूपी के विद्यार्थियों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी को जमकर पीटा
Aug 4 2023 3:29PM, Writer:कोमल नेगी

शांतिप्रिय राज्य उत्तराखंड... यहां के लोगों का व्यवहार दुनिया भर में खूब सराहा जाता है मगर शहरों में बढ़ रहे मारपीट के कल्चर ने उत्तराखंड की छवि धूमिल कर दी है।

Dehradun petrol pump worker beaten

बड़ी बात यह है कि मारपीट करते यह युवा पहाड़ों के नहीं हैं, बल्कि बाहरी राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश और हरियाणा जैसे राज्यों से हैं जहां पर यह सब बेहद आम है। अब उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में दिल दहला देने वाला मारपीट का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो शर्मनाक है और यह दर्शाता है कि एक समाज के तौर पर मनुष्य किस हद तक असंवेदनशील है। यह घटना देहरादून के प्रेमनगर इलाके के कृष्णा पेट्रोल पंप की बताई जा रही है। यहां छोटी सी बात का इस हद तक इश्यू बना कि बात मारपीट तक पहुंच गई और एक युवक को 8-10 युवकों ने बेरहमी से मारा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में 8 से 10 युवक पेट्रोल पंप के कर्मचारी को बर्बरता से पीटते नजर आ रहे हैं। कर्मचारी के मुताबिक घटना से कुछ देर पहले ये कार सवार युवक सीएनजी डलवाने पेट्रोल पंप पर आए थे। आगे गाड़ी लगी होने की वजह से वे बार-बार गाड़ी का हॉर्न बजा रहे थे।

जब कर्मचारी ने उनको हॉर्न बजाने से मना किया तो उसकी युवकों से बहस हो गई और युवक कुछ ही देर बाद अपने साथियों के साथ लाठी डंडे लेकर आ धमके। इसके बाद वह बेरहमी से कर्मचारी से मारपीट कर मौके से फरार हो गए। वहीं पीड़ित कर्मचारी की शिकायत पर प्रेमनगर थाना पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।। जिसमें से प्रेमनगर पुलिस ने हरियाणा और मुजफ्फरनगर के रहने वाले प्रिंस और सागर नाम के दो युवकों को चिन्हित कर गिरफ्तार भी कर लिया गया है, जबकि अन्य फरार युवकों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस के मुताबिक इनमें से एक छात्र BFIT कॉलेज का है। बता दें कि छात्रों के द्वारा मारपीट करने का ये कोई पहला मामला नहीं है। प्रेमनगर (dehradun petrol pump worker beaten) में तो ऐसा अक्सर होता है। चूंकि यहां खूब कॉलेज हैं और यहां बाहर के बच्चे भी पढ़ने या यूं कहें कि गुंडागर्दी करने आते हैं।।इससे पहले भी कई ऐसे मारपीट और आपसी मुठभेड़ में एक दूसरे पर फायर झोंकने के कई मामलें सामने आ चुके हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home