image: Female smuggler arrested with charas in Vikasnagar Kunjagrant

उड़ता उत्तराखंड: अब महिलाएं भी करने लगी नशे की तस्करी, चरस के साथ पकड़ी गई वसीमा

Charas smuggler arrested Vikasnagar चरस तस्करी में देहरादून के विकासनगर कुंजाग्रांट की एक महिला गिरफ्तार, तस्करी में पुरुषों को पछाड़ रही हैं महिलाएं
Aug 4 2023 3:45PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

कहते हैं महिलाओं को पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहिए, और वे चल रही हैं। मगर यह बात गांजे तस्करी में लागू नहीं होती। लेकिन, महिलाओं ने यह ठान लिया है कि इसमें भी पुरुषों को पछाड़ के ही दम लेंगे।

Charas smuggler arrested Vikasnagar

तस्करी में अबतक केवल पुरुष आगे थे मगर महिलाएं क्यों इस महान काम में पीछे रहें। वे भी पुरुषों के साथ चरस तस्करी कर रहे हैं। कई कई जगह तो वे पुरुषों से आगे हैं। हाल ही में कोतवाली की पुलिस ने कुंजाग्रांट से एक महिला को चरस तस्करी में गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 120 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया। आप यह जानकर आश्चर्यचकित रह जाएंगे कि कुंजाग्रांट गांव से पुलिस अब तक नौ महिलाओं को एनडीपीएस एक्ट में जेल भेज चुकी है।गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने मादक पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाए जाने व तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई को पुलिस टीमें बनाकर क्षेत्र में चेकिंग कराई। कुंजाग्रांट में भी चेकिंग की गई।

चेकिंग के दौरान एक महिला संदिग्ध लगी तो महिला सिपाही से उसकी तलाशी कराई गई। महिला के पास से 120 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस पूछताछ में महिला ने अपनी पहचान वसीमा निवासी कुंजाग्रांट के रूप में बताई। पुलिस ने महिला को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। यह आंकड़े चौंकाने वाले हैं कि विकासनगर कोतवाली का कुंजाग्रांट एक ऐसा गांव है, जहां पर तस्करी में जुड़ी महिलाओं की तादाद पुरुषों से अधिक है।इस साल नौ महिलाओं समेत 19 आरोपी मादक पदार्थों की तस्करी में पकड़े जा चुके हैं। पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी कुंजाग्रांट में मादक पदार्थों की बिक्री पर पूरी तरह से अंकुश नहीं लग पा रहा है। पुरुष आरोपियों से 906 ग्राम चरस, 10 किलो डोडा पोस्त व 22 ग्राम स्मैक पकड़ी जा चुकी है, जबकि चरस तस्करी में महिला आरोपियों (charas smuggler arrested Vikasnagar) के पास से 1611 ग्राम चरस, 6.05 ग्राम स्मैक बरामद की जा चुकी है। इससे यह तो साफ है कि चरस तस्करी में महिलाएं पुरुषों से ज्यादा सक्रिय हैं जो कि एक अच्छा संकेत नहीं है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home