image: Woman thrashes husbands girlfriend in Nainital

उत्तराखंड: पति का चल रहा था अफेयर, पत्नी ने गर्लफ्रेंड को बीच बाजार में कूटा

शादीशुदा युवक और युवती का सीक्रेट अफेयर लंबे वक्त से चल रहा था, लेकिन कुछ दिन पहले पत्नी को पति पर शक हो गया।
Aug 4 2023 4:05PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

पति-पत्नी के बीच किसी तीसरे की एंट्री हो जाए तो बवाल होते देर नहीं लगती।

Woman thrashes husbands girlfriend in Nainital

नैनीताल में यही हुआ। यहां एक शादीशुदा युवक का तल्लीताल क्षेत्र में रहने वाली युवती से अफेयर चल रहा था। दोनों चोरी-छिपे एक दूसरे से मिला करते थे। फोन पर घंटों-घंटों एक दूसरे से प्यार भरी बातें किया करते थे। इतना ही नहीं युवक ने अपने लिए खरीदी स्कूटी भी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट कर दी। दोनों का सीक्रेट अफेयर लंबे वक्त से चल रहा था, लेकिन कुछ दिन पहले पत्नी को शक हो गया। वो पति की जासूसी करने लगी। इस बीच पत्नी को पता चला कि पति किसी दूसरी लड़की के साथ घूम रहा है तो वो पति की प्रेमिका को सबक सिखाने का मौका ढूंढने लगी। बुधवार को महिला ने तल्लीताल पेट्रोल पंप के पास पति की गर्लफ्रेंड को पति की स्कूटी घुमाते देख लिया। जिस पर महिला हंगामा करने लगी। बात कहासुनी से होते हुए मारपीट तक पहुंच गई। महिला ने पति की गर्लफ्रेंड पर घर तोड़ने का आरोप लगाते हुए सरे राह उसकी पिटाई शुरू कर दी।

हंगामा बढ़ता देख लोगों ने बीच बचाव किया। बाद में महिला तल्लीताल डांठ स्थित चौकी पहुंच गई। जहां वह युवती के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करने लगी। पुलिस ने बताया कि मल्लीताल में रहने वाले शादीशुदा युवक का तल्लीताल की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिन पूर्व पत्नी को पता लगा तो वह शिकायत लेकर मल्लीताल कोतवाली पहुंची थी। यहां दोनों के बीच सुलह हो गई थी। पति ने कहा था कि वो गर्लफ्रेंड को छोड़ देगा, लेकिन उसने फिर से युवती के साथ घूमना शुरू कर दिया। युवती को अपने नाम पर दर्ज स्कूटी भी गिफ्ट कर दी। पत्नी को पता चला तो बुधवार देर शाम उसने प्रेमिका को तल्लीताल पेट्रोल पंप के समीप स्कूटी के साथ पकड़ लिया। इसके बाद महिला ने बीच सड़क युवती की पिटाई शुरू कर दी। बाद में पति-पत्नी और युवती को थाने बुलाया गया। फिलहाल दंपति और युवती को काउंसलिंग के बाद छोड़ दिया गया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home