image: Rajinikanth in Badrinath Dham on the release of new film Jailor

बदरीनाथ धाम पंहुचे मेगास्टार रजनीकांत, नई फिल्म जेलर की रिलीज पर आशीर्वाद लिया

अभिनेता रजनीकांत की नयी फिल्म Jailer शुक्रवार को ही रिलीज़ हुई है। फिल्म को जबरदस्त शुरुवात मिली है, फिल्म रिलीज़ के बाद मेगास्टार बदरीनाथ आशीर्वाद लेने पंहुचे।
Aug 13 2023 4:21PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

जोशीमठ: सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता मेगास्टार रजनीकांत शनिवार शाम बदरीनाथ धाम पंहुचे। शुक्रवार को अपनी नयी फिल्म Jailer की रिलीज़ के बाद मेगास्टार ने भगवान बदरीविशाल का आशीर्वाद लिया।

Megastar Rajnikanth in Badrinath Dham on Jailer film Release

रजनीकांत शनिवार को दयानंद आश्रम ऋषिकेश से चलकर देर शाम बदरीनाथ धाम पंहुचे। बदरीनाथ धाम पंहुचने पर बदरी-केदार मंदिर समिति (BKTC) की ओर से Megastar Rajnikant का स्वागत किया गया। इसके बाद अभिनेता रजनीकांत भगवान बदरीविशाल की पूजा के बाद सायंकालीन पूजा-स्वर्ण आरती में भी शामिल हुए। भगवान बदरीविशाल के प्रसाद स्वरुप उन्हें तुलसी माला भेंट की गयी।

मेगास्टार शनिवार को बदरीनाथ में रुके और दर्शन के पश्चात बदरी धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी से भी मिले। गौरतलब है कि मेगास्टार की नयी film Jailer शुक्रवार को ही रिलीज़ हुई है। फिल्म को जबरदस्त शुरुवात मिली है और माना जा रहा है कि मेगास्टार रजनीकांत की ये नयी फिल्म जेलर 500 करोड़ से ज्यादा का बिज़नस करेगी। Megastar Rajnikant ने कहा कि बदरीनाथ धाम के दर्शन से वह अभिभूत हैं और भगवान से जनकल्याण व देश की सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। अभिनेता रजनीकांत की नयी फिल Jailer शुक्रवार को ही रिलीज़ हुई है। फिल्म को जबरदस्त शुरुवात मिली है, फिल्म रिलीज़ के बाद मेगास्टार बदरीनाथ आशीर्वाद लेने पंहुचे।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home