उत्तराखंड: पत्नी के सामने से पति को उठाकर ले गया बाघ, 200 मीटर दूर मिली लाश
मजदूर हरनंदन घटना के वक्त पत्नी और दो साथियों के साथ झाड़ू की सीक बीनने आया था, लेकिन बाघ के हमले में जान गंवा बैठा।
Aug 29 2023 3:39PM, Writer:कोमल नेगी
खटीमा में बाघ ने लकड़ी बीन रहे मजदूर को अपना निवाला बना लिया।
tiger attack on man in khatima champawat
घटना के वक्त 52 साल का हरनंदन पुत्र मूलचंद अपनी पत्नी नन्हीं देवी और दो अन्य साथियों के साथ सुरई रेंज में कक्ष संख्या 47 बी बीट पंचम में लकड़ी बीन रहा था, तभी घात लगाए गुलदार ने हरनंदन पर हमला कर दिया और पत्नी की आंखों के सामने ही उसे खींचकर जंगल में ले गया। इस घटना के बाद पत्नी नन्हीं देवी चीखती हुई गांव की ओर भागी, और वनकर्मियों को सूचना दी। रेंज अधिकारी आर एस मनराल के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दो घंटे तक वनकर्मी हरनंदन को ढूंढते रहे। इस दौरान जंगल के 200 मीटर अंदर बाघ हरनंदन की लाश के पास नजर आया। लाश को बाघ से छुड़ाने के लिए वनकर्मियों ने दो घंटे की फायरिंग में 25 राउंड फायर किए। लाश को छुड़ाने में वनकर्मियों को दो घंटे से ज्यादा लगे। मजदूर हरनंदन घटना के वक्त पत्नी और दो साथियों के साथ झाड़ू की सीक बीनने आया था, लेकिन बाघ के हमले में जान गंवा बैठा। आगे पढ़िए
मृतक हरनंदन यूपी के पीलीभीत का रहने वाला था। रविवार को वो पत्नी व दो अन्य साथियों के साथ जंगल में आया था। जिस समय यह सब लोग सीक निकाल रहे थे। उसी दौरान बाघ ने पीछे से हमला कर हरनंदन को जबड़े में दबोचा और जंगल में ले गया। जब वनकर्मी मौके पर पहुंचे तब बाघ शव को खा रहा था। वनकर्मियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाघ के चंगुल से छुड़ाया। इसी क्षेत्र में बाघ ने जंगल में घास लेने गए केवल सिंह को भी मार दिया था। उस वक्त भी शव को छुड़ाने के लिए वन कर्मियों को 14 राउंड फायरिंग करनी पड़ी थी। जिसमें तीन घंटे का समय वन कर्मियों को लगा था। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।