image: Pithoragarh Truck Scooty Collision Young Boy Rahul Death

उत्तराखंड: रक्षाबंधन के दिन बुझ गया घर का चिराग, सड़क हादसे में 19 साल के युवक की मौत

दर्दनाक हादसे में 19 साल के युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
Aug 31 2023 5:50PM, Writer:कोमल नेगी

एक ओर जहां पूरा देश रक्षाबंधन मना रहा है, वहीं त्योहार के इस मौके पर उत्तराखंड के एक घर में मातम पसर गया।

Pithoragarh Truck Scooty Collision

पिथौरागढ़ में हुए दर्दनाक हादसे में 19 साल के युवक की मौत हो गई, जबकि उसका 18 वर्षीय साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मचा है। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसा जिला मुख्यालय से सटे धमोड़ क्षेत्र में हुआ। यहां स्कूटी सवार दो युवक घाट से पिथौरागढ़ की ओर जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में घाट की तरफ जा रहे कैंटर की स्कूटी से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए, स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। आगे पढ़िए

वहीं स्कूटी सवार दूसरा युवक भी हादसे में गंभीर रूप से घायल है। इस सड़क हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान बालाकोट थरकोट निवासी 19 वर्षीय राहुल पुत्र रविंदर के रूप में हुई। वहीं घायल युवक का नाम योगेश बताया जा रहा है। योगेश ऐचोली का रहने वाला है। पुलिस ने हादसे के बारे में जैसे ही राहुल के परिजनों को बताया, वहां कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने राहुल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फरार कैंटर चालक की तलाश जारी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home