image: These works will be done at the cost of crores in Srinagar Garhwal

श्रीनगर गढ़वाल शहर की संवरेगी सूरत, करोड़ों की लागत से होने जा रहे हैं ये बड़े काम

श्रीनगर के लिए आई अच्छी खबर, अब जल्द दौड़ेंगी सिटी बस और ई रिक्शा, आप भी पढ़िए क्या है सरकार का प्लान
Aug 31 2023 6:03PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

अगर आप श्रीनगर के रहने वाले हैं तो यह खबर आपके चेहरे पर लंबी सी मुस्कान लेकर आ सकती है।

Srinagar Garhwal Development Work List

जी हां, श्रीनगर नगर निगम क्षेत्र में सीवरेज एवं घरेलू गैस पाइप लाइन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शीघ्र प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों को दिए। इसके अलावा नगर में सिटी बस एवं ई-रिक्शा संचालन के लिये भी नगर निगम प्रशासक को कार्रवाई के निर्देश दे दिये गये हैं। इससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को सुविधा हो जाएगी। दरअसल सूबे के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अपने शासकीय आवास यमुना कॉलोनी देहरादून में श्रीनगर नगर निगम की बैठक ली। जिसमें उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा कर जरूरी निर्देश दिए हैं। आगे पढ़िए

डॉ. रावत ने बताया कि श्रीनगर नगर निगम क्षेत्र में सीवरेज एवं घरेलू गैस पाइप लाइन बिछाई जाएगी और शीघ्र ही यह सुविधा नगरवासियों को उपलब्ध कराई जायेगी। इसके लिये उन्होंने निगम के अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार कर शासन को शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इसके साथ ही नगर क्षेत्र में आम लोगों एवं छात्र-छात्रों को आवागमन में सुविधा हो, इसके लिए शीघ्र ही नगर में सिटी बस एवं ई-रिक्शा का संचालन किया जायेगा। इसके अलावा बैठक में और भी कई चीज़ों पर कैबिनेट मंत्री डॉ. रावत ने हरी झंडी दिखाई। उन्होंने नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत बहुउद्देश्यीय पार्क, ओपन एयर जिम, स्ट्रीट लाइट, सार्वजनिक शौचालय एवं पार्किंग के निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने को कहा है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home