image: Army soldier along with brother committed murder in Rudrapur

उत्तराखंड: आर्मी जवान ने भाई और दोस्त के साथ मिलकर की हत्या, जंगल में फेंकी लाश

आर्मी के जवान ने भाई व दोस्त संग मिलकर की हत्या, 50 हज़ार न लौटाने पर रचा षड्यंत्र, आप भी पढ़िए पूरी खबर
Aug 31 2023 6:20PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

रुद्रपुर से दिल दहला देने वाले हत्याकांड का मामला सामने आया है।

Army jawan committed murder along with brother in Rudrapur

यहां रुपये के लेनदेन के विवाद में आर्मी के जवान ने अपने सगे भाई व एक अन्य दोस्त संग मिलकर एक युवक की धारदार हथियार से उसके सीने पर वार कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपियों ने उसके शव को जंगल में फेंक दिया और फरार हो गए। ऊधम सिंह नगर पुलिस ने शव की शिनाख्त करते हुए मामले में पड़ताल कर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। 28 अगस्त को शव की पहचान युशू उर्फ यशवंत गौड़ पुत्र हरक सिंह निवासी ग्राम सतबूंगा थाना मुक्तेश्वर के रूप में हुई। दरअसल मृतक के भाई कमल सिंह गौड़ ने पंतनगर थाने में तहरीर देकर गौरव बिष्ट के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया था। वहीं पंतनगर थाना क्षेत्र के टांडा जंगल में 24 अगस्त को शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया और शव की शिनाख्त यशवंत गौड़ के रूप में हुई जिसकी गुमशुदगी की खबर उसके भाई ने चार दिन पहले लिखवाई थी। आगे पढ़िए

उसके बाद पुलिस को सारा मामला साफ-साफ दिखने लगा और परत दर परत पुलिस इस मामले को सुलझाती रही और आखिरकार आरोपी तक पहुंची। चलिए आपको बताते हैं कि पुलिस आखिरकार आरोपियों तक कैसे पहुंची।एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर चार टीमों का गठन किया गया। एएसपी चंद्र शेखर घोड़के ने बताया कि मंगलवात को आरोपितों के टांडा जंगल होने की सूचना मिली। आरोपी गौरव सिंह, उसके भाई संजय बिष्ट और मुदित हर्ष गौड़ को पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में अभियुक्त गौरव सिंह बिष्ट ने बताया कि मृतक युशू उर्फ यशवंत गौड़ ने उससे 50 हजार रुपये उधार ले चुका था और देने का नाम नहीं ले रहा था। रुपये की मांगने पर यशवंत गौड़ गालिया देता था। जिससे तंग आकर गौरव और उसके साथ में संजय और मुदित 21 अगस्त को कार सर्विस कराने के बहाने हल्द्वानी आए और रास्ते से चाकू लिया।उन्होंने हल्दूचौड़ के पहले ही उसपर हमला कर हत्या कर दी और टांडा बैरियर चौकी से करीब आधा किलो मीटर नीचे आकर सड़क किनारे शव फेंक दिया था। मुख्य आरोपित गौरव आर्मी में जीडी पद पर पठानकोट में तैनात है। वह 45 दिन के अवकाश पर था सितंबर में वापसी थी। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home