image: Mussoorie Kudrat Kapil Love Story The End

शाहीन बाग की कुदरत उत्तराखंड आई, बॉयफ्रेंड को बाहों में सुलाया, भाई से गला कटवाया

शाहीन बाग की कुदरत ने प्रेमी को दी सज़ा-ए-मौत, बेइंतहा मोहब्बत आखिर कैसे बदली नफरत में, पढ़िए पूरी खबर
Sep 14 2023 1:27PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

वह उससे बेइंतहा मोहब्बत करती थी, लेकिन उसकी मोहब्बत को वो कबूल नहीं हुई, तो उसने अपने प्यार को ही हमेशा हमेशा के लिए मिटा दिया।

Mussoorie Kudrat Kapil Love Story The End

पहाड़ों की रानी मसूरी के होमस्‍टे में कपिल की लाश मिली थी। कुछ दिन पहले की ही बात है। 24 साल का कपिल लहूलुहान पड़ा हुआ था। बताया गया कि दो दोस्त भी उसके साथ थे, तड़के गाड़ी लेकर वे निकल गए। जांच पड़ताल शुरू हुई और पुलिस ने इस हत्‍याकांड के पर्दाफाश का दावा करते हुए दिल्ली में रहने वाले भाई और बहन को अरेस्‍ट किया है। दोनों को हरिद्वार से पकड़ा गया है। पुलिस का कहना है कि होमस्‍टे में कपिल चौधरी की हत्‍या हुई थी। दो सालों से कपिल का कुदरत के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। कुदरत दिल्‍ली के शाहीन बाग की रहने वाली थी। 20 वर्षीय कुदरत बशर औऱ कपिल, दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे। कुछ हफ्ते पहले कपिल ने कुदरत से कहा कि वह उससे शादी नहीं कर सकता क्‍योंकि वह वह अलग धर्म से ताल्लुक रखता है। इस पर कुदरत ने कपिल को बहुत मनाने की कोशिश की। कुदरत ने कहा कि वह अपने घर में सबको शादी के लिए मना लेगी पर कपिल नहीं माना। कुदरत ने अपने हाथ में कपिल के नाम का टैटू भी गुदवा रखा है। आगे पढ़िए

कपिल के इस व्‍यवहार से कुदरत परेशान रहने लगी। उसने इस बारे में अपने 18 वर्षीय भाई अब्दुल्ला को बताया। गुस्‍से में दोनों ने मिलकर खौफनाक प्‍लान बना लिया। उन्‍होंने कपिल को मसूरी चलने के लिए मना लिया। यहां आकर होमस्‍टे में कमरा बुक किया। गत 10 सितंबर को जब कपिल गहरी नींद में सो रहा था, अब्‍दुल्‍ला ने उसका गला काट दिया। इसके बाद बहन कुदरत के साथ मिलकर शव को बिस्‍तर के नीचे छिपा दिया। इसके बाद दोनों कपिल की कार से फरार हो गए। दोनों भाई और बहन को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कपिल, रुड़की का रहने वाला था। उसके पिता यूपी पुलिस में सब-इंस्पेक्टर हैं। कपिल ड्राइवर का काम करता था, जबकि कुदरत शाहीन बाग में लेडीज टेलर शॉप में काम करती है। लगभग दो साल पहले दोनों की मुलाकात दिल्ली के करोल बाग में एक दुकान पर हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत शुरू हो गई। कपिल कुदरत से मिलने के लिए अक्‍सर दिल्‍ली जाया करता था। कुदरत ने घर पेलर उनकी शादी की बात कर ली थी, मगर कपिल ने कुदरत से कहा कि वह उससे शादी नहीं कर सकता है। कपिल से मिले विश्‍वासघात से कुदरत नाराज हो गई। गुस्से में उसने अपने भाई के साथ मिलकर कपिल की जिंदगी खत्‍म करने का प्‍लान बना लिया। उन्होंने कपिल को होमस्टे बुलाया और उसे मार डाला। पुलिस ने उन्हें स्थानीय अदालत में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home