image: Uttarakhand Weather Update 15 September

उत्तराखंड के 5 जिलों में मूसलाधारा बारिश की चेतावनी, 18 सितंबर तक नहीं मिलेगी राहत

देहरादून, नैनीताल, चंपावत, चमोली और बागेश्वर में अगले चार दिन तक भारी बारिश हो सकती है। पढ़िए मौसम समाचार
Sep 15 2023 2:06PM, Writer:कोमल नेगी

आज उत्तराखंड के पांच जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

Uttarakhand Weather Update 15 September

लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है। जिन जिलों में आज जमकर मेघ बरसेंगे, उनमें देहरादून, नैनीताल, चंपावत, चमोली और बागेश्वर जैसे जिले शामिल हैं। इन जिलों में चार दिन के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस तरह आने वाले कुछ दिनों तक मौसम यूं ही मुश्किलें बढ़ाता रहेगा। इसके अलावा अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। प्रदेश के सभी जिलों में 18 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रह सकता है। बात करें बारिश की तो उत्तराखंड में सितंबर माह में अब तक 91.8 एमएम बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य 116.2 एमएम से 21 फीसदी कम है। आगे पढ़िए

गुरुवार को रुद्रपुर में 61, घाट में 36, अल्मोड़ा में 17 और जौलीग्रांट में 13 एमएम बारिश दर्ज की गई। लगातार जारी बारिश से तापमान में भी गिरावट आई है। बीते दिन देहरादून का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि पंतनगर का तापमान 34.8, मुक्तेश्वर का 22.5 और नई टिहरी का 26.1 डिग्री सेल्सियस रहा। बीते कुछ दिनों में चारधाम यात्रा जिलों में हो रही बारिश में कमी आई है, इसी के साथ चारधाम यात्रा फिर से रफ्तार पकड़ने लगी है। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री समेत हेमकुंड साहिब में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 40 लाख पार करने वाला है। अब तक सबसे अधिक 12.65 लाख यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए हैं। वर्तमान में प्रतिदिन 20 हजार से ज्यादा तीर्थयात्री चारों धाम में दर्शन कर रहे हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home