image: Uttarakhand IAS Manisha Panwar mobile number forgery

उत्तराखंड की इस IAS अफसर के मोबाइल नंबर से किया गया गोलमाल, दर्ज हुआ मुकदमा

आईएएस की शिकायत पर धोखाधड़ी के आरोप में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे पढ़िए पूरी खबर
Sep 15 2023 2:38PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

उत्तराखंड में साइबर जालसाजी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

IAS Manisha Panwar mobile number forgery

सिर्फ आम लोग ही नहीं बड़े अधिकारी भी साइबर ठगों के निशाने पर हैं। हाल में उत्तराखंड की आईएएस मनीषा पंवार का आधार और मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर मुंबई से मलेशिया के लिए एक पार्सल बुक कर दिया गया। इस बारे में उन्हें कुरियर कंपनी की ओर से फोन कर जानकारी दी गई। हालांकि पुलिस का मानना है कि यह कॉल साइबर ठगों की ओर से भी की गई हो सकती है। एसपी सिटी ने बताया कि आईएएस की शिकायत पर धोखाधड़ी के आरोप में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आईएएस मनीषा पंवार ने वसंत विहार थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। मंगलवार को उन्हें ब्लू डार्ट कुरियर की ओर से कॉल आया। आगे पढ़िए

फोन करने वाले ने बताया था कि मनीषा पंवार ने एक मुंबई से मलेशिया के लिए पार्सल बुक किया है। इस पार्सल पर उनका मोबाइल और आधार नंबर लिखा हुआ है। इस पार्सल को एयरपोर्ट पर रिजेक्ट कर उनके खिलाफ बांद्रा में एक मुकदमा दर्ज कर लिया है। आईएएस को इस मुकदमे की अपराध संख्या भी बताई गई। हालांकि आईएएस मनीषा पंवार का कहना है कि उन्होंने कोई कुरियर या पार्सल मलेशिया के लिए बुक नहीं कराया है। आमतौर पर साइबर ठग इस तरह के कॉल कर लोगों को डराकर उनसे पैसे ठगते हैं। इस मामले में बांद्रा पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारियों से भी बात की गई। उन्होंने बताया कि उनके थाने में इस तरह का कोई मुकदमा नहीं है। पुलिस का कहना है कि आईएएस को आई यह कॉल साइबर ठगों की भी हो सकती है। आईएएस मनीषा पंवार वसंत विहार में रहती हैं। जबकि, यह कुरियर मुंबई से बुक किया गया है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home