बदरीनाथ जा रहे थे मूक-बधिर श्रद्धालु, खाई में गिरी कार, चमत्कार से बची जान
गनीमत रही कि कार खाई में न गिरकर हाईवे के नीचे पेड़ों और बोल्डरों के बीच अटक गई। कार में चालक सहित पांच लोग सवार थे।
Sep 18 2023 4:13PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड के पहाड़ी रास्तों पर सफर जोखिमभरा बना हुआ है।
Car fell into ditch on Badrinath road
सड़क हादसे का ताजा मामला गोपेश्वर में सामने आया है, जहां एक कार बेकाबू होकर हाईवे से नीचे जा गिरी। गनीमत रही कि कार खाई में न गिरकर हाईवे के नीचे पेड़ों और बोल्डरों के बीच अटक गई। कार में चालक सहित पांच लोग सवार थे। सभी को हल्की चोटें आईं हैं। पुलिस ने बताया कि कार में सवार सभी तीर्थयात्री मूकबधिर हैं। ये सभी तीर्थयात्री फरीदाबाद के रहने वाले हैं। कार में सवार श्रद्धालु केदारनाथ के दर्शन कर बदरीनाथ धाम जा रहे थे, कि तभी कार अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे पेड़ों और बोल्डरों के बीच अटक गई। रविवार को फरीदाबाद के राजीव सिंघन अपने चार साथियों के साथ चमोली-गोपेश्वर-मंडल-ऊखीमठ हाईवे से होकर बदरीनाथ धाम जा रहे थे। दोपहर तीन बजे कार जैसे ही कांचुलाखर्क के पास पहुंची तो चालक को नींद की झपकी आ गई, जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई।
कार में सवार लोगों के साथ बड़ी अनहोनी हो सकती थी, लेकिन इसे ईश्वर का चमत्कार ही कहेंगे कि बेकाबू कार खाई में न गिरकर पेड़ व बोल्डरों के बीच अटक गई। बाद में गोपीनाथ टैक्सी यूनियन के उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह राणा ने सभी तीर्थयात्रियों को कार से बाहर निकाला और इसकी सूचना पुलिस को दी। तीर्थयात्रियों ने मूकबधिर होने के कारण घटना की जानकारी पुलिस को लिखित में दी। पुलिस ने उन सभी को होटल में ठहराने की व्यवस्था की, सोमवार को सभी को उनके गंतव्य को भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार कार चलाते वक्त चालक को झपकी आ गई थी, जिस वजह से बेकाबू कार हाईवे से नीचे की ओर चली गई। शुक्र है कि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।