image: Dehradun New SSP Ajay Singh told his priorities

देहरादून में सबसे पहले ये एक्शन लेंगे नए SSP अजय सिंह, अपराधियों को दी सख्त वॉर्निंग

देहरादून के नए सिंघम एसएसपी अजय सिंह, ऐसे रखेंगें जिले की कानून व्यवस्था को कंट्रोल में, हर शनिवार थानों में लगेगी चौपाल
Sep 18 2023 4:30PM, Writer:कोमल नेगी

बीते कुछ दिनों पहले हुई प्रशासनिक फेर बदली में देहरादून को उसका नया एसएसपी मिल चुका है।

Dehradun New SSP Ajay Singh told his priorities

देहरादून के नवनियुक्त एसएसपी अजय सिंह ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण करते हुए कानून व्यवस्था की कमान संभाली। उन्होंने देहरादून की कानून व्यवस्था को नियंत्रण में करने का अपना विजन बताया है। सबसे पहले उन्होंने स्ट्रीट क्राइम यानी की ऐसी घटनाएं जो की चोरी हत्या डकैती अपहरण से जुड़ी हैं, उसको कंट्रोल करने की बात कही। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट क्राइम पर अंकुश लगाना और नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने प्राथमिकता में है। साथ ही हर शनिवार थानों में चौपाल लगेगी। शिकायत करने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। इसके अलावा कई थाने ऐसे होते हैं जो कि पीड़ित की रिपोर्ट नहीं दर्ज करते। ऐसे थानों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। आगे पढ़िए

जिस थाना क्षेत्र में लोगों की सुनवाई नहीं होती उनका डाटा तैयार किया जाएगा। एक महीने में समीक्षा कर संबंधित थाना पुलिस के खिलाफ कार्रवाई होगी। वहीं इस वक्त जिले में सबसे बड़ी समस्या जमीन संबंधी फर्जीवाड़े की है। इसकी शिकायत लगातार बढ़ती ही जा रही है जो की बेहद चिंताजनक है इनके खिलाफ कड़ी करवाई और कठोर कानून मसलन गैंगस्टर एक्ट में करवाई कर उनकी संपत्ति को जब्त किया जाएगा। अजय सिंह इससे पहले हरिद्वार के कप्तान थे। अजय सिंह 2014 बैच के आईपीएस अफसर उन्होंने 2005 में प्रादेशिक पुलिस सेवा के जरिए पुलिस में बतौर डीएसपी सेवा शुरू की थी। 2018 में उनका प्रमोशन आईपीएस में हुआ और उन्हे 2014 बैच मिला। उम्मीद है की उनकी देखरेख में देहरादून से क्राइम का सफ़ाया होगा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home