देहरादून SSP ने जारी किया पहला सर्कुलर, इज्जत से पेश आएं
इज्जत से पेश आएं: देहरादून के नए कप्तान का आदेश, एएसआई कर्मियों की तरफ़ किया इशारा
Sep 22 2023 2:02PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
देहरादून के नए पुलिस कप्तान एक्शन मोड में दिख रहे हैं।
Dehradun SSP Ajay Singh issued circular
उन्होंने आदेश दे दिए हैं कि फील्ड में पुलिस वालों की इज़्ज़त की जाएगी। जी हां, नए पुलिस कप्तान ने फोर्स के लिए पहला सर्कुलर जारी किया है। कप्तान ने सीधे तौर पर कहा है कि फील्ड ड्यूटी के दौरान एडिशनल सब इंस्पेक्टर (एएसआई), सब इंस्पेक्टर और सीनियर सब इंस्पेक्टर से इज्जत से पेश आएं, नहीं तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी।इसके अलावा जो वर्दी एएसआई के लिए निर्धारित है केवल उसी को धारण करें। एडिशनल सब इंस्पेक्टर जिसे ASI भी कहते हैं, हैड कॉन्स्टेबल के बाद एएसआई की रैंक आती है। इनकी वर्दी पर एक लाल और नीली पट्टी के साथ दो स्टार लगे होते हैं। एसएसपी ने ये निर्देश आईजी कार्मिक के आदेशों का हवाला देते हुए जारी किए हैं। दरअसल 4600 ग्रेड पे की मांग के दौरान शासन ने एएसआई पद निकाले थे। इस भर्ती से जो भी एएसआई आते हैं, उनके कंधों पर दो स्टार होता है और सब इंस्पेक्टर के भी। आगे पढ़िए
फ़र्क सिर्फ इतना है कि एएसआई की सीटी डोरी (कंधे से होते हुए जेब तक जाती हुई) काली होती है। जबकि, सब इंस्पेक्टर की यह डोरी नीली होती है। इसके अलावा एएसआई और एसआई के बीच अंतर करने वाली कोई पहचान नहीं होती।कुछ एएसआई भी इस नियम को दरकिनार करते हुए नीली सीटी डोरी ही वर्दी पर लगाते हैं, जिससे उनका रूतबा बड़ा लगे, और इसी का फ़ायदा उठाते हुए वे धौंस दिखाते हैं। पुलिस के अधिकारियों को भी शिकायत मिली कि एएसआई, एसआई और वरिष्ठ एसआई (एसएसआई) के साथ फील्ड में अच्छा व्यवहार नहीं करते। ऐसे में एसएसपी अजय सिंह ने सभी एएसआई को इस तरह का व्यवहार न करने और निर्धारित मानकों को वर्दी पहने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि जो एएसआई अपने सीनियर्स की इज़्ज़त नहीं करेंगे, उनके ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।